IPL 2023-JIO TV/ Screengrab
SRH vs LSG, IPL 2023: एक तरफ जहां आईपीए की धूम और रोमांच बढ़ता जा रहा है. वहीं टूर्नामेंट में विवाद भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी एक बड़ा विवाद सामने आया है. जिसमें हैदराबाद के दर्शकों का भी नाम सामने आ रहा है. दरअसल, हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर SRH को नो बॉल नहीं मिली जिसकी शिकायत हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने मैदानी अंपायर से की लेकिन सफल नहीं रहे. इस बीच दर्शकों की तरफ से लखनऊ के डगआउट की तरफ कुछ फेंका गया जिसके विवाद बढ़ गया.
क्या है मामला?
दरअसल आवेश खान के 19वें ओवर की तीसरी गेंद को पहले अंपायर ने नो बॉल करार दिया, मगर लखनऊ के रिव्यू लेने के बाद इसे फेयर डिलीवरी करार दिया गया. इसके बाद बवाल मच गया.
https://twitter.com/Trend_Virat/status/1657354891466272770?s=20
लखनऊ का डग आउट इससे नाखुश था. इस मामले में दर्शकों ने भी बवाल शुरू कर दिया. ऐसा लगा कि लखनऊ के डग आउट में कुछ फेंका गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: रन बचाए और फिर रन भी बनाए, मुंबई की पूरी टीम से अकेला ही लड़ा ये धाकड़ खिलाड़ी
अंपायरिंग का ऐसा खराब नजारा, मच गया बवाल
आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में अंपायरिंग का ऐसा खराब नजारा देखने को मिला जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. 19वां ओवर आवेश खान लेकर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने एक बड़ी फुल टॉस फेंकी. गेंद को देखते ही लेग अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. लेकिन तभी लखनऊ ने रिव्यू ले लिया. हैरानकरने वाली बात यह है कि रिव्यू में भी साफ देखने को मिला की गेंद नो बॉल है, लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी को चौंकाते हुए इसे नो बॉल नहीं देकर, लीगल डिलिवरी दे दिया.
Brainless Umpiring, this is why too much technology is sometimes counter-productive. #SRHvsLSG pic.twitter.com/EjL15enRKK
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 13, 2023
इसे बाद दर्शकों का गुस्सा फुट गया. .सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक दर्शकों की तरफ से लखनऊ के डगआउट में कुछ फेंका गया.पुलिस भी इस दौरान दर्शकों के स्टैंड में नजर आई.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.