पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (फोटो ट्विटर)
Vinod kambli: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार विनोद पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. उनकी पत्नी ने शुक्रवार को बांद्रा के फ्लैट में शराब के नशे में कथित रूप से गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं उनकी पत्नी ने इसे लेकर कांबली के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. बांद्रा पुलिस ने बताया कि विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया (Andrea Hewitt) के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 324 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने आरोप लगाया है कि उनके पति (विनोद कांबली) ने उनके साथ मारपीट की जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं और उनके सिर पर चोट लगी है. इस बार उन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी एंड्रिया पर खाना बनाने के पैन का हैंडल फेंका है. इसी वजह से एंड्रिया के सिर में चोट लगी है. इसके अलावा आरोप ये भी हैं कि विनोद ने उनके साथ गाली-गलौच भी की है.
सिर पर पैन फेंककर मारा
उनकी पत्नी ने बताया कि,”मामला सुलझाया जा रहा है. यह घटना दोपहर एक बजे से देढ़ बजे के बीच हुई जब कांबली ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में आए और अपनी पत्नी को गालियां दीं”. खबरों के मुताबिक, इस घटना को कांबली के 12 साल के बेटे ने देखा और मामले को शांत करने की कोशिश की. लेकिन वह शांत नहीं हुए और दौड़कर किचन में गए वहां से खाना बनाने वाले पैन का हैंडल लेकर आए और अपनी पत्नी पर फेंक दिया. बांद्रा पुलिस ने कहा कि विनोद कांबली की पत्नी पहले भाभा हॉस्पिटल गईं और उसके बाद पुलिस स्टेशन आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. बता दें कि ऐसा पहली नहीं है जब विनोद कांबली इस तरह के विवादों में फंसे हों. उनका विवादों से पुरना नाता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.