Bharat Express

VIDEO: एक ओवर में 4 छक्के, तूफानी फिफ्टी…जेसन रॉय ने बैंगलोर में मचाया घमासान

Jason Roy, IPL 2023: केकेआर के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने एक ही ओवर में 4 छक्के ठोके और तेज अर्धशतक जमाया.

Jason Roy

Photo- KolkataKnightRiders (@KKRiders)/Twitter

Jason Roy smashes four sixes in an over: आईपीएल 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग जारी है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह तीसरा मैच है जिसमें कोहली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैच खेल रहे हैं.

केकेआर को जेसन रॉय और एन जगदीसन की बदौलत मजबूत शुरुआत मिली, जिन्होंने पावरप्ले के अंदर 66 रन बनाए. इस दौरान छठे ओवर में शाहबाज़ अहमद के खिलाफ रॉय ने बेहद खतरनाक अंदाज अपनाया.

ये भी पढ़ें: Dantewada Naxal Attack: क्यों गर्मियों में बढ़ जाते हैं नक्सली हमले? 16 सालों के हमले का जानिए क्या है पैटर्न

1 ओवर में 4 छक्के, जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में केकेआर के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने एक ही ओवर में 4 छक्के ठोके और तेज अर्धशतक जमाया. ओवर में तो रॉय ने शाहबाज अहमद पर 4 छक्के जड़ दिये, जिसमें से 3 तो लगातार गेंदों पर थे.

आरसीबी के सामने 201 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने बैक-टू-बैक मैच जीते हैं और अब हैट्रिक की ओर बढ़ रही है. हालांकि केकेआर के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं होगी. टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने कप्तान नीतीश राणा (48 रन) और जेसन रॉय (56 रन) की पारी के दम पर 201 रनों का लक्ष्य आरसीबी के सामने रखा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR- नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, डेविड वीसा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा

RCB- विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read