Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/ Twitter
MS Dhoni, CSK vs PBKS: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मैच नंबर 41 में पंजाब किंग्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी अपने खतरनाक अंदाज में दिखे. एमएस धोनी ने पारी के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सैम करन को दो छक्के मारे और टीम का टोटल 200 पहुंचाया. अंतिम ओवर में दो बड़े छक्के लगाकर माही ने चेपॉक में आए फैंस का मजा डबल कर दिया. 20वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए धोनी ने महज 4 गेंदों पर 13 रन की नाबाद पारी खेली.
इस दौरान सीएसके ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. बता दें, आईपीएल में इस टीम ने 27वी बार 200 से अधिक के स्कोर बनाया है जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर RCB है. उन्होंने 24 बार 200 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: Devon Conway, IPL 2023: चेन्नई के ‘रन मशीन’ कॉनवे ने उड़ाई पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां, ठोका सीजन का 5वां अर्धशतक
Last over of the innings.@msdhoni on strike 💛, you know the rest 😎💥#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/xedD3LggIp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
माही मैजिक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
Most Sixes in the 20th Over in IPL History:
MS Dhoni – 59*
Kieron Pollard – 33Age is just a number for Dhoni. pic.twitter.com/MoxUr1qvlP
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2023
MS Dhoni – the GOAT!
6,6 to finish the innings for CSK – he's still the greatest finisher of this league. pic.twitter.com/MHZyArMcoM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2023
Chepauk Roaring and MS Dhoni hitting sixes.
A Classic in IPL. pic.twitter.com/kAedSCevil
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 30, 2023
The whole crowd waited for 2 hours in the heat of Chepauk to see this man and MS Dhoni didn't disappoint.
Faced just 4 balls and smashed 2 sixes on the final two balls – The GOAT! pic.twitter.com/6tdIOI3cM1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2023
पंजाब के सामने 201 रन का लक्ष्य
पंजाब के खिलाफ एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मुकाबले चेन्नई के लिए काफी अहम है क्योंकि राजस्थान के खिलाफ मिली हार ने पॉइंट्स टेबल में टीम को बड़ा झटका दिया और पहले नंबर से चौथे नंबर पर धकेल दिया. वहीं, पंजाब छठे नंबर पर है और यहां अब ये टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने शानदार शुरुआत की.
डेवेन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई. इस पार्टनरशिप के दम पर टीम ने एक बड़ा टोटल खड़ा किया. सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.