Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter
RCB vs RR, IPL 2023: वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक बड़ी पहचान बनाने वाले विराट कोहली के नाम यूं तो कई रिकॉर्ड हैं. मगर जब एक अनचाहा रिकॉर्ड किसी के नाम जुड़ता है तो हर कोई निराश होता है. ऐसा ही कुछ हाल है विराट कोहली का. आईपीएल 2023 के 32वें मैच राजस्थान के खिलाफ कोहली के नाम भी एक ऐसा ही अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
23 अप्रेल से पुरान हैं किंग का गोल्डन डक का नाता
23 अप्रेल. विराट कोहली के लिए बेहद खराब दिन. किंग के आईपीएल करियर में ये सातवीं बार था जब वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मगर 23 तारीख ज्यादा दुखदाई है. असल में ये लगातार तीसरी बार है, जब विराट कोहली IPL में 23 तारीख को खेले गए मैच में पहली ही गेंद पर आउट हुए. इससे पहले 2017 और 2022 में ऐसा हो चुका है.
ये भी पढ़ें: RCB vs RR, IPL 2023: ग्लेन मैक्सवेल-फाफ डु प्लेसिस की तूफानी पारी, राजस्थान के सामने 190 का टारगेट
https://twitter.com/rishabh326_com/status/1650078429042159618?s=20
Virat Kohli on-
23rd April, 2017 – 0(1)
23rd April, 2022 – 0(1)
23rd April, 2023 – 0(1)23rd April is Harsh on Virat Kohli#RCBvRR pic.twitter.com/52rW78xUaF
— PävänDHFM 🌶️ (@pavan_ritchie) April 23, 2023
बता दें, आरसीबी आरआर के खिलाफ हरी जर्सी में खेल रही है और पिछले कुछ सत्रों में विराट कोहली के लिए कपड़ों में बदलाव यादगार नहीं रहा है. पिछले साल भी, कोहली अपना खाता खोलने में असफल रहे और हरी जर्सी में एक गेंद पर आउट हो गए.
राजस्थान के सामने 190 का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस की तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक बड़े टोटल तक पहुंचने में मदद की.
दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े. फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रन जड़े. हालांकि अंतिम ओवरों में राजस्थान ने एक बार फिर दमदार कमबैक किया और लगातार विकेट चटकाया. फाफ और मैक्सवेल के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाई जरूर मगर तब तक आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल सेट कर लिया था. 20 ओवर के बाद आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.