Bharat Express

World Cup 2023: खराब बल्लेबाजी…बेकार फील्डिंग, बांग्लादेश के खिलाफ हार से Team India की तैयारियों पर उठे सवाल

India Vs Bangladesh: शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैच के आखिर में अक्षर पटेल ने मैच में थोड़े हाथ आजमाए, लेकिन वो भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए.

टीम इंडिया की हार (फोटो ट्विटर)

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. केबल शुभमन गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बंग्ला गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. टीम इंडिया को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन भारतीय टीम को केवल 259 पर ही बांग्लादेश की टीम ने ऑल आउट कर दिया. इस मैच में हार मिलने के बाद एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं इसके साथ ही यह भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का यह बेस्ट बैटिंग फॉर्मेट है.

हालांकि पूरा मैच रोमांच से भरा हुआ था एक तरफ विकेट लगातार गिरते जा रहे थे तो दूसरी तरफ शुभमन गिल लगातार बांग्ला गेंदबाजों के पसीने में छुड़ा रहे थे. उन्होंने मैच के आखिर तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वो 121 रनों पर आउट हो गए.

गिल के बाद अक्षर पटेल की कोशिश

शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैच के आखिर में अक्षर पटेल ने मैच में थोड़े हाथ आजमाए, लेकिन वो भी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. वो 42 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले मैच की शुरुआत में टीम के कप्तान रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दिया 266 रनों का टारगेट, शार्दूल ने झटके 3 विकेट

मौका मिलने के बाद इन बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

इस मैच में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था. लेकिन ये सभी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं पाए. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भारतीय बल्लेबाजी को लेकर फिर से सवाल खड़े होने लगे है कि जब तक सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं होगा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी केसे अपने हाथ आएगी.

वर्ल्ड कप से पहले खराब फील्डिंग

बता दे कि इस मैच में सिर्फ टीम इंडिया की बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग की बेहद खराब रही क्योंकि, यह सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बंगाल के बल्लेबाजों के तीन आसान को छोड़ दिया . जिसका खामियाजा भारत के टीम को भुगतना पड़ा.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read