Bharat Express

Bank Holiday in January 2023: तुरंत निपटा लें अपना काम, नए साल के पहले महीने में इन 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays List January 2023: नए साल के पहले महीने में बैंक कर्मचारियों को 13 दिन की छुट्टियां मिलने वाली है. आइए देखते हैं बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट.

bank-closed

Bank Holidays List January 2023:  नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है. लोग नए साल की तैयारियों में लग चुके है. नए साल के पहले महीने यानी कि जनवरी, 2023 में बैंक कर्मचारियों को 13 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं. इसमें अलग-अलग तारिखों पर अलग-अलग जोन में बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays in January 2023) दी गई है. ऐसे में अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई खास काम रह गया है, तो इसे तुरंत ही निपटा लें क्योंकि जनवरी महिनें  में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले है, तो आइए जानते है बैंकों की पूरी छुट्टी की लिस्ट. जिसके मुताबिक आप अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं.

राज्यों के हिसाब से बैंकों की छुट्टियां तय

आपको बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक समान नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग जारी की जाती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Mobile Phones: दुनिया के इन 5 सबसे महंगे मोबाइल फोन की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, सबसे सस्ता फोन भी 18 करोड़ का

Bank Holidays List January 2023: जनवरी में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

1 जनवरी, 2023 – रविवार, नए साल का जश्न

2 जनवरी, 2023 – सोमवार, नए साल का जश्न मिजोरम में

3 जनवरी, 2023 – मंगलवार, इमोइनु इरत्पा इम्फाल में

4 जनवरी, 2023 – बुधवार, गान-नगाई इम्फाल में

8 जनवरी, 2023 – रविवार पूरे देश में

14 जनवरी, 2023 – दूसरा शनिवार, मकर संक्रांति पूरे देश में

15 जनवरी, 2023 – रविवार, पोंगल पूरे देश में

22 जनवरी, 2023 – रविवार पूरे देश में

26 जनवरी, 2023 – गुरुवार, गणतंत्र दिवस  पूरे देश में

28 जनवरी, 2023 – चौथा शनिवार पूरे देश में

29 जनवरी, 2023 – रविवार पूरे देश में

ऑनलाइन बैंकिंग से जारी रहेगा काम

बैंकों के बंद होने के बावजूद भी ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम असानी से निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंकों की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन ही उपलब्ध कराई गई हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग का काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read