Bharat Express

EPFO के 10 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी में सुधार करना होगा और आसान, सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव

EPFO New Rule: ईपीएफओ के सदस्यों को एक और नई सुविधा मिली है. अब नाम, जन्मतिथि आदि में बदलाव करना आसान हो गया है. कर्मचारी खुद ही ऑनलाइन ऐसी जरूरी चीजों में बदलाव कर सकते हैं.

EPFO members get new facility

ईपीएफओ मेंबर्स को मिली नई सुविधा

EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. जिसमें अब आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम आदि में सुधार आसानी से कर सकेंगे. सरकार ने EPFO में रिफॉर्म लागू किए हैं. अब EPFO के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाकर सदस्य वेरिफिकेशन या ईपीएफओ की मंजूरी के बगैर भी नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारियों में ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं. यह सुविधा शनिवार से शुरू हुई है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इससे क्या फायदा होगा.

सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मांडविया ने कहा, “ईपीएफओ के 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं, जब भी किसी सदस्य को ईपीएफओ के पास मौजूद अपनी जानकारी में कोई बदलाव करवाना होता था, तो उसे लंबे प्रोसेस से गुजरना होता था, लेकिन अब ईपीएफओ में रिफॉर्म लागू कर दिया है. इसके बाद सदस्य आसानी से बिना किसी बाहरी सहायता के स्वयं ही अपनी जानकारी में बदलाव कर पाएंगे.”

शिकायतों का जल्द होगा समाधान

मांडविया ने आगे कहा, “ईपीएफओ के पास नाम और अन्य जानकारियों में बदलाव से जुड़ी हुई करीब 8 लाख शिकायतें आई हुई हैं. इस बदलाव से इन सभी शिकायतों का जल्द समाधान हो सकेगा.” इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने बताया, “सरकार ने ईपीएफओ अकाउंट ट्रांसफर को सरल बनाने के लिए भी रिफॉर्म लागू किया है. अब आसानी से सदस्य एक ओटीपी के माध्यम से ईपीएफओ अकाउंट को एक संस्था से दूसरी संस्था में ट्रांसफर कर पाएंगे. इसके लिए पहले प्रोसेस काफी लंबा था.”

यह भी पढ़ें: PM सूर्यघर योजना में सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव, अब मुफ्त में लगेगा आपके घर पर सोलर पैनल, जानें कैसे

किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पैसा

इस महीने की शुरुआत में ईपीएफओ ने बताया था कि देशभर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम (सीपीपीएस) का रोलआउट पूरा कर लिया है. इससे 68 लाख से अधिक पेंशन पाने वालों को लाभ मिलेगा. इस नए सिस्टम के साथ लाभार्थियों को सुविधा मिलेगी कि वे किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे. साथ ही पेंशन शुरू होने के समय वेरिफिकेशन के लिए लाभार्थी को बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. यह कदम उन पेंशनभोगियों के लिए राहत भरा होगा, जो रिटायरमेंट के बाद अपने होमटाउन चले जाते हैं और वहीं, आगे का जीवन गुजर-बसर करते हैं.

क्या होगा फायदा?

  • नाम और जानकारी में बदलाव की प्रक्रिया आसान और तेज होगी.
  • लंबित शिकायतें जल्द निपटाई जा सकेंगी.
  • पेंशनभोगियों को बैंक जाने की झंझट खत्म होगी.
  • ईपीएफओं अकाउंट ट्रांसफर करना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read