
पीएम सूर्यघर योजना में हुए बदलाव
PM Surya Ghar Yojana: लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरु की गई PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सरकार ने इसके लिए एक नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसके बाद अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है. बता दें कि इस सरकारी स्कीम में 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही 78,000 रुपये तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलता है. लेकिन न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय ने पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए दो और पेमेंट ऑप्शन को मंजूरी दे दी है. ऐसे में आइए जानते हैं ये कैसे फायदेमंद होंगे.
अब मुफ्त में लगेगा सोलर पैनल
पीएम सूर्यघर स्कीम के तहत केंद्र की न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री ने इस स्कीम में दो नए पेमेंट ऑप्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इस योजना से जुड़ी नई गाइडलाइंस में जो लोग अपने घर की छत पर सोलन पैनल लगवाने के इच्छुक हैं वो बिना एक भी रुपया खर्च किए नए पेमेंट प्लान के तहत योजना का लाभ लेना शुरू कर सकते हैं. सरकार का उद्देश्य ये है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर स्कीम का लाभ लेने वालों को सोलर पैनल लगवाने में आने वाले खर्च के दौरान पैसों की कमी से न जूझना पड़े.
कौन-से है दो नए मॉडल?
RESCO मॉडल यानी रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल के तहत एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी. इसे लगाने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है. आपको सिर्फ उतनी बिजली का बिल देना होगा, जितना आप सोलर पैनल से इस्तेमाल करेंगे. वहीं दूसरा ULA (Utility-led Aggregation) मॉडल है. इस मॉडल में बिजली कंपनियां या राज्य सरकार से नोमिनेटेड ऑर्गेनाइजेशन आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी. इसमें भी आपको किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा, और आप सस्ती बिजली का फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन लर्निंग में कम रुचि, OTT कंटेंट सबसे ज्यादा देख रहे भारतीय इंटरनेट यूजर्स: रिपोर्ट
कितने रूपये तक मिलती है सब्सिडी?
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत 300यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है. इसके साथ ही सरकार की ओर से अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए तगड़ी सब्सिडी भी दी जाती है.
Solar Rooftop लगवाने पर सरकार सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती है. इससे सोलर पैनल इंस्टॉल करने का बोझ कम हो जाता है. सरकार 2किलोवाट तक के पैनल पर 30,000रुपये, 3किलोवाट के पैनल पर 48,000रुपये और 3किलोवाट से ज्यादा पर 78,000रुपये तक की सब्सिडी मुहैया कराती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.