रेलवे की 'विकल्प' योजना
Indian Railways Scheme: भारतीय रेलवे में हर दिन करोड़ों लोग एक देश से दूसरे देश जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है. इसलिए भारतीय रेलवे को कई लोग देश का लाइफलाइन भी मानते हैं. ट्रेन में सफर करना आसान तो होता है लेकिन अगर सीट कंफर्म न हो तो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से बचने के लिए IRCTC यात्रियों के लिए ‘विकल्प’ योजना शुरू की है. इस योजना के तहत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे पा सकते हैं कंफर्म सीट?
आखिर क्या है IRCTC विकल्प योजना?
रेलवे ने 2015 में VIKALP स्कीम को शुरू किया था. इस स्कीम के तहत यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म सीट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं. ऐसा करने से उनके कंफर्म सीट पाने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम भी कहा जाता है. इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म सीट उपलब्ध कराता है.
कैसे पा सकते हैं कंफर्म सीट?
IRCTC के विकल्प योजना के तहत वेटिंग टिकट वाले यात्री अपनी यात्रा के लिए अल्टरनेटिव ट्रेन का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें टिकट बुकिंग के दौरान कुछ जानकारी देनी होगी. यदि उस ट्रेन में सीट उपलब्ध है तो उन्हें कंफर्म सीट मिल सकती है. इससे यात्रियों को अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने में मदद मिलती है. इस योजना से यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अधिक विकल्प मिलते हैं और उन्हें कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही ट्रेन में खाली सीटों का अधिकतम इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब हर महीने खाते में मिलेंगे 1000 रुपये, जानें क्या है आवेदन करने का तरीका?
कैसे इस्तेमाल करें विकल्प योजना?
- अगर आप भी IRCTC की विकल्प योजना वेटिंग टिकट वालों के लिए कंफर्म सीट पाना चाहते हैं तो सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं.
- इसके बाद यात्री की जानकारी जैसे यात्रा की तिथि और ट्रेन की क्लास आदि दर्ज करें.
- इसके अलावा यात्रियों की संख्या चुनें और टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू करें.
- फिर भुगतान प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको विकल्प नाम का एक चेक बॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स को सेलेक्ट कर लें.
- विकल्प चुनने के बाद आपको उन वैकल्पिक ट्रेनों की सूची देखने को मिलेगी जो आपके चुने हुए मार्ग पर चलती हैं. इनमें से अपनी पसंद की ट्रेनों की चयन करें.
- टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी पीएनआर स्टेटस को चेक करें. जब किसी ट्रेन में सीट कंफर्म हो जाती है तो आपका PNR स्टेटस में अपडेट दिखाई देगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.