Bharat Express

RAPIDX के नाम से जानी जाएगी दिल्ली-मेरठ हाई स्पीड रेल, जानिए क्यों RAPID के नाम में हुआ बदलाव?

RAPIDX: देश की पहली रीजनल ट्रेन के चलने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि दुहाई से साहिबाबाद यानि पहले चरण का काम लगभग फाइनल हो गया है.

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

RAPIDX: देश में रीजनल ट्रेन के चलने वाली है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. वहीं दुहाई से साहिबाबाद तक पहले फेज का काम लगभग फाइनल हो चुका है. यहां ट्रेन का चलना मार्च महीने में ही तय माना जा रहा था. लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. इससे पहले एनसीआरटीसी ट्रेन का नाम भी बदल चुका है. देश की पहली रीजनल ट्रेन का नाम मंगलवार को बदलकर रैपिडेक्स कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक नाम बदलने को लेकर कई महीनों से मंथन चल रहा था. इस वजह से ट्रेन के पहले चरण की लॉन्चिंग भी टाल दी गई थी.

लॉन्च से पहले बदला नाम

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा शुरू होने से पहले रैपिड को रैपिडेक्स में बदल दिया गया था. नाम बदलने के पीछे तर्क यह है कि रैपिडएक्स अगली पीढ़ी की तकनीक और नए जमाने के समाधानों को दर्शाता है. साथ में ब्रांड का नाम भी दिखाई देता है. इसलिए मंथन के बाद इस नाम को फाइनल किया गया है. बताया जा रहा है कि दुहाई से साहिबाबाद के बीच जल्द ही रैपिडेक्स फर्राटा भरती देखने को मिलेगी. लेकिन 2025 का समय मेरठ से दिल्ली चलाने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: “मनीष कश्यप जिंदाबाद, बिहार सरकार मुर्दाबाद”, यूट्यूबर की रिहाई के लिए टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने 2 घंटे बाद उतारा

यह अगली योजना

एनसीआरटीसी के मुताबिक रैपिडएक्स को खासतौर पर उन लोगों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है. जो एनसीआर में रहते हैं. साथ ही नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर जाते हैं. रैपिडेक्स विशेष रूप से मेरठ मार्ग पर पड़ने वाले मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद आदि शहरों के लोगों को बेहद आरामदायक और शानदार यात्रा प्रदान करेगा. जिससे उनका समय तो बचेगा ही साथ ही ट्रैफिक जाम से होने वाली थकान और मानसिक परेशानियों से भी निजात मिलेगी.

Also Read