Bharat Express

दिल्ली-NCR वालों को लगा झटका, महंगी हो गई CNG, जानें नई कीमत

दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में CNG की कीमतों में गुरुवार को इजाफा कर दिया गया है. हालांकि, रेवाड़ी में कीमत कम हुई है.

adani cng

सीएनजी गैस स्टेशन

दिल्ली में रहने वालों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गुरुवार को सीएनजी (CNG) की कीमतें में बढ़ोत्तरी की गई है. इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में सीएनजी के दामों में एक रुपए की इजाफा हुआ है. वहीं रेवाड़ी में एक रुपए की गिरावट देखी गई है. बता दें कि दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. तो वहीं नोएडा में 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 80.20 और गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

बता दें कि रेवाड़ी में पहले सीएनजी का का रेट 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो कि अब एक रुपए घटकर 81.20 रुपये हो चुका है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के अलावा किसी इलाके के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी से लोगो की जेब पर काफी बड़ा असर पड़ा है. वहीं इसके दामों में बढ़ोत्तरी का एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) ने बताया कि ढ़ी हुई कीमतें 23 नवंबर की सुबह 6 बजे से यानी की आज से लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें- अडानी के सौर ऊर्जा ऑपरेशन्स में रोबोट दिखाएगा कमाल, जानें क्या है इसकी खासियतें

इसी साल दाम में हुए थे बदलाव

इस साल केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के लिए जुलाई में सीएनजी की कीमतों में बदलाव किया था. जिसके चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में इसके रेट में गिरावट देखने को मिली थी. बता दें कि सीएनजी का यूज गाड़ियों के फ्यूल और बिजली बनाने में किया जाता है. बता दें कि इससे पहले सीएनजी के दामों को आईजीएल ने अगस्त में बढ़ाया था. जिसके बाद सरकार ने अक्टूबर में घरेलू नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा किया था. लगातार तेल और गैस के बढ़ते दामों को देखते हुए लगता है कि महंगाई का बोझ आम जनता पर पड़ने वाला है.

आम जनता की जेब पर पड़ेगा बुरा असर

लगातार CNG की बढ़ती कीमतों से दिल्ली-एनसीआर के लोगो की जेब पर इसका सीधा असर आम पड़ने वाला है. जिससे उर्वरक, पावर सेक्टर, स्टील पेट्रोकेमिकल जैसे कई सेक्टर की लागत में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं अब सीएनजी (CNG) में बढ़ोत्तरी के बाद अब पीएनजी (PNG) के दामों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read