Bharat Express

बैंकों ने घटाईं एफडी की दरें, जानिए बेहतर बचत के नए तरीके

RBI की दरों में कटौती के बाद कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें घटा दी हैं. जानिए SBI, HDFC, बैंक ऑफ इंडिया और अन्य बैंकों की नई FD Rates और निवेश के स्मार्ट विकल्प.

FD Interest Rate: RBI की ओर से ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती का असर अब FB में मिलने वाले ब्याज दरों पर दिखने लगा है. देश के बड़े बैंक जैसे SBI, BOI और PNB ने एफडी पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया है. इसके साथ ही HDFC बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें भी कम कर दी हैं.

कई बैंकों ने घटाईं FD की ब्याज दरें

SBI ने 3 करोड़ रुपए से कम की खुदरा एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब 1 साल से कम और 2 साल तक की एफडी पर ब्याज 6.70% मिलेगा (पहले 6.80%) 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज 6.90% कर दिया गया है (पहले 7%) नई दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी.
इसके साथ ही बैंक ने अपनी ‘अमृत कालश’ एफडी स्कीम को भी बंद कर दिया है.

बैंक ऑफ इंडिया का अपडेट

बैंक ऑफ इंडिया ने भी एफडी की दरों में 0.25% तक की कटौती की है. 180 दिन से 1 साल तक की एफडी पर अब 5.75% ब्याज मिलेगा. 1 साल की एफडी पर अब 6.80% ब्याज (0.20% की कटौती). 1 से 2 साल की एफडी पर ब्याज 6.75% हो गया है. साथ ही, बैंक ने 400 दिन वाली स्पेशल एफडी को भी बंद कर दिया है, जिस पर 7.30% ब्याज मिल रहा था.

HDFC ने सेविंग अकाउंट की दरें घटाईं

एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें भी कम कर दी हैं. 50 लाख रुपए से कम के बैलेंस पर ब्याज दर 3% से घटाकर 2.75% 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा (पहले 3.5%) आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक पहले से ही 3% ब्याज दे रहे हैं.

IOB ने होम लोन सस्ता किया

इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दर को 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया है, जिससे होम लोन थोड़ा सस्ता हो जाएगा.

FD Interest Rate: बचत के स्मार्ट विकल्प

ब्याज दरों में गिरावट को देखते हुए निवेशकों को अब एफडी से हटकर दूसरे विकल्पों की ओर देखना चाहिए. सीनियर सिटिजन के लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं, जैसे सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS), बेहतर विकल्प हैं. AAA रेटेड कॉरपोरेट एफडी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इनमें मंथली ब्याज भुगतान का विकल्प मिलता है और रिटर्न भी थोड़ा ज़्यादा होता है. लंबी अवधि की एफडी में निवेश करना अभी बेहतर हो सकता है, क्योंकि आगे दरें और घट सकती हैं. ब्याज दरें घटने पर डेट फंड्स भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए उन पर भी विचार किया जा सकता है.

ये भी पढ़े Passport Apply Online: अब घर बैठे इस तरह बनवा सकते हैं पासपोर्ट, जानें क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका?

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read