Bharat Express

Fixed Deposit: इस बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 7.50 फीसदी तक रिटर्न

Kotak Mahindra Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को आम निवेशकों के लिए 7 फीसदी और सीनियर सिटिजन्स के लिए 7.50 फीसदी तक बढ़ा दिया है

money

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kotak Mahindra Bank FD Rates: नया साल शुरू होने वाला है ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहको को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. नई ब्याज दर आज से लागू कर दी जाएगी. अब कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहको को 2 करोड़ तक की रीटेल एफडी (Fixed Deposits)  पर कम से कम 2.75 फीसदी और अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज दर देने वाला है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट में एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ भी देने वाला है. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी और मैक्सिसमम इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी किया गया है.

7-14 दिन के एफडी पर 2.75 फीसदी का ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 7-14 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 2.75 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह 15-30 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी किया गया है. इसके अलावा 31-45 दिन के लिए 3.25 फीसदी, 46-90 दिन के लिए 3.50 फीसदी और 91-120 दिन के लिए 4 फीसदी ब्याज दर और 121-179 दिन के लिए 4.25 फीसदी ब्याज दर और 180 दिन के लिए 5.75 फीसदी का ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि  363 दिनों तक यही दर लागू रहेगी. 364 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6 फीसदी कर दिया गया गया है.

ये भी पढ़ें- Twitter Down: डाउन हुआ ट्विटर, लॉग-इन करने में हो रही दिक्कत, यूजर्स बोले- Elon Musk, ये आपने क्या कर दिया?

390 दिन के लिए 7 फीसदी का ब्याज दर

वहीं वेबसाइट के मुताबिक 365 दिन से 389 दिन के लिए एफडी रेट 6.75 फीसदी किया गया है. 390 दिन के लिए 7 फीसदी, 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम के लिए  7 फीसदी, 23 महीने के लिए 7 फीसदी, 23 महीना 1 दिन से 2 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए 6.40 फीसदी, 3 साल से लेकर  4 साल से कम के एफडी पर 6.30  फीसदी, 4 साल से लेकर 5 साल के कम के एफडी पर  6.25 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.20 फीसदी किया गया है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को हर अवधि के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ दिया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read