
Kedarnath Helicopter Booking 2025: हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए पवित्र धाम केदारनाथ पहुंचते हैं. अगर आप भी इस साल केदारनाथ यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. 2025 की केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग आधिकारिक रूप से 8 अप्रैल, 2025 से शुरू हो गई है. इस बार यात्रा 2 मई से आरंभ हो रही है.
उत्तराखंड सरकार ने इस बार बुकिंग प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है, जिससे श्रद्धालु अब घर बैठे ही हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानें बुकिंग का तरीका, किराया और अन्य जरूरी जानकारियां.
कैसे करें केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग?
- चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करें…
सबसे पहले registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करें. यह अनिवार्य है, बिना रजिस्ट्रेशन के हेलीकॉप्टर बुकिंग संभव नहीं है. - हेलीकॉप्टर टिकट बुक करें…
रजिस्ट्रेशन के बाद अपने मोबाइल पर www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट खोलें. यहां नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन अप करें. - यात्रा डिटेल्स भरें…
- अकेले जा रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं तो ग्रुप रजिस्ट्रेशन ID दर्ज करें.
- डेट और हेलीपैड का चयन करें…
अपनी यात्रा की तारीख, पसंदीदा हेलीपैड (गुप्तकाशी, फाटा या सिरसी) और विमानन कंपनी चुनें. - यात्री की जानकारी भरें…
एक आईडी से अधिकतम 6 टिकट बुक की जा सकती हैं. ग्रुप बुकिंग की अधिकतम सीमा 12 यात्रियों की है. 12 से अधिक के लिए अलग IRCTC अकाउंट बनाना होगा. - OTP वेरीफिकेशन और भुगतान…
रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर भेजा गया OTP डालें, नियम और शर्तें स्वीकार करें और भुगतान करें. - टिकट डाउनलोड करें…
भुगतान होते ही टिकट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर संभालकर रखें.
हेलीकॉप्टर किराया 2025 (Kedarnath Helicopter Ticket Price 2025)
इस साल तीन प्रमुख हेलीपैड्स से हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिनके किराए इस प्रकार हैं:
- फाटा से केदारनाथ: ₹6,074 (एकतरफा)
- सिरसी से केदारनाथ: ₹6,072 (एकतरफा)
- गुप्तकाशी से केदारनाथ: ₹8,426 (एकतरफा)
टिकट रद्द करने पर रिफंड की प्रक्रिया
- रद्दीकरण के 5-7 दिन के भीतर रिफंड मिल जाएगा, लेकिन कैंसिलेशन फीस कटेगी.
- यात्रा से 24 घंटे पहले टिकट रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
ये बातें जरूर ध्यान रखें
- 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को अलग सीट और पूरा किराया देना होगा. 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा निःशुल्क है.
- प्रति उड़ान अधिकतम: 4 वयस्क + 2 बच्चे + 2 शिशु की अनुमति है.
- ओरिजिनल ID प्रूफ जरूर साथ रखें. बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है.
- अपने बुक स्लॉट से कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचें.
- सीटों का आवंटन वजन और सुरक्षा मानकों के आधार पर हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- Mouth Ulcers: बार-बार हो रहे हैं मुंह में छाले? जानिए वजह, असरदार घरेलू नुस्खे और कब जाएं डॉक्टर के पास!
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.