Bharat Express

Ration Card Rules: होली से पहले राशन कार्ड धारको को लगा जोरदार झटका, अब इस राज्य में नहीं मिलेगा फ्री अनाज, जानें क्या है वजह?

Ration Card Rules: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर आई है. होली से पहले इस राज्य के तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला फ्री राशन हो सकता है बंद. जानें पूरी खबर.

ration card

राशन कार्ड

Ration Card Rules: भारत सरकार अपने देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. देश के गरीब जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखते हुए यह योजनाएं चलाई जाती है. आज भी देश में बहुत से लोग ऐसे है जो अपने दो वक्त के खाने तक का इंतजान नहीं कर पाते हैं. भारत सरकार इस तरह के लोगों की मदद करते हैं.

सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इन लोगों को बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है और फ्री में राशन देती है. हाल ही में राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. होली से पहले इस राज्य के 3 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को तगड़ा झटका लगा है. इन्हें मिलने वाला फ्री राशन कार्ड बंद हो सकता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.

इस राज्य में नहीं मिलेगा फ्री अनाज

सरकार की ओर से बहुत पहले ही सभी राशन कार्ड धारकों को इस बारे में जानकारी दी गई थी कि उन्हें e-KYC करवानी होगी. लेकिन अभी भी बहुत से राशन कार्ड धारतों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. इसके चलते अब उनका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 3 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. ऐसे में अब होली से पहले इन राशन कार्ड धारकों पर कैंसिल होने का खरता मंडरा रहा है.

3 लाख राशन कार्ड धारकों ने नहीं करवाई ई-केवाईसी

इटावा जिले में कुल 11 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड राशन कार्ड धारक है. जिन्हें हर महीने 5 किलो राशन दिया जाता है. इनमें से 3 लाख राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. विभाग की ओर से बार-बार ई-केवाईसी करवाने के लिए कहे जाने के बाद भी इन उपभोक्ताओं ने अब तक इस प्रक्रिया को नहीं करवाया है. ऐसे में अब विभाग इन राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड कैंसिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें: होली पर घर की तैयारी करने वालों को बड़ा झटका, इस रूट की ट्रेन हुईं कैंसिल

क्या है ई-केवाईसी की प्रक्रिया?

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और अब तक आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन इस प्रक्रिया को नहीं करवा पा रहे हैं. तो आप ऑनलाइन भी ऐसे कंप्लीट करवा सकते हैं. इसके अलावा My Ration 2.0 ऐप के जरिए भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read