₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Petrol Diesel Density: आज के दौर में लगभग हर व्यक्ति के पास वाहन मौजूद है. और वाहन के लिए हमें पेट्रोल की जरुरत होती है. लेकिन क्या आपने ट्रोल की शुद्धता और उनके चोरी पर कभी ध्यान दिया है. आजकल पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल और डिजल की चोरी एक आम बात हो गई है. अक्सर आप पेट्रोल भराते समय सिर्फ जीरो पर ही ध्यान देते हैं. ऐसे बहुत कम लोग है, जो पेट्रोल के डेंसिटी पर ध्यान देते है. दरअसल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त सिर्फ मीटर पर 0 ही नहीं बल्कि उसकी डेंसिटी पर भी ध्यान देना चाइये नहीं तो आपको लाखों का चूना लग सकता है. आप को बता दे की सरकार ने पेट्रोल की डेंसिटी 730 से 800 किलोग्राम प्रति क्यूबिक और डीजल की डेंसिटी 830 से 900 किलोग्राम प्रति क्लूबिक मीटर निर्धारित कर रखी है.
पेट्रोल डीजल भरवाते समय आप कई बार सोचते होंगे कि कहीं तेल में कोई मिलावट तो नहीं है. लेकिन इसके बाद भी आप इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. तो ऐसे में सरकार ने तेल में मिलावट की जांच के लिए एक मानक तय किया है. इसके जरिए आप तेल का घनत्व जांच सकते हैं. इसमें पेट्रोल का घनत्व 730 से 800 KM/M3 (किलोग्राम/घन मीटर) और डीजल का घनत्व मानक 830 से 900 Kg/M3 है. हालाँकि, यह सीमा निश्चित नहीं है क्योंकि पेट्रोल और ईंधन का घनत्व तापमान के अनुसार बदलता रहता है.
ये भी पढ़ें- टाइम ट्रैवलर का दावा- 647 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स, 6 महीने में मिलेगी खुशखबरी, अमर होगा इंसान
आप खुद भी पेट्रोल और डीजल की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फिल्टर पेपर की जरूरत है, फिल्टर पेपर पर दो बूंद तेल की डालें. फिल्टर पेपर से बूंद सूखने के बाद यदि फिल्टर पेपर पर गहरा दाग रह जाए तो समझ लें कि तेल में मिलावट है. इसके बाद भी अगर आपको संदेह हो तो आप डेंसिटी जार से इसकी जांच करा सकते हैं.
लोकसभा की सबसे नई सदस्य प्रियंका गांधी इस सप्ताह अपने टोट बैग (Tote Bag) की…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. 26…
दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ…
पूर्व स्वास्थ मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ यह…
कुवैत के उत्तरी इलाके में पुरातत्वविदों ने एक चौंकाने वाली खोज की है. यहां 7,000…
कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैंस को संबोंधित करते हुए उन्होंने सरकार की ओर से जारी…