Bharat Express

नोएडा पुलिस ने गाड़ियों के चोरी किए टायर खरीदने-बेचने वाले दो शातिर अपराधी दबोचे

नोएडा पुलिस ने गाड़ियों के चोरी किए गए टायर खरीदने और बेचने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 19 चोरी के टायर और एलॉय व्हील बरामद हुए.

Noida Police
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

Noida: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गाड़ियों के चोरी किए गए टायरों की खरीद-फरोख्त में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 19 चोरी के टायर एलॉय व्हील सहित बरामद किए हैं. यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से की गई.

गिरफ्तार किए गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मौ0 जीशान (उम्र 36) निवासी दिल्ली और इमरान (उम्र 34) निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी चोरी किए गए टायरों को सस्ते दामों पर खरीदकर महंगे दामों में बेचते थे.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से होंडा सिटी, आई-20, क्रेटा, वर्ना और किया सेल्टोस जैसी कारों के कुल 19 चोरी के टायर और एलॉय व्हील बरामद किए गए हैं.

कहां से हुई गिरफ्तारी?

पुलिस ने इन आरोपियों को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ मु0अ0सं0 142/25 धारा 303(2)/317(4)/317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में थाना सेक्टर-39 पुलिस की टीम शामिल थी, जिसमें उपनिरीक्षक सचिन तोमर, हेड कांस्टेबल पंकज शर्मा, प्रवेश चौधरी, आशीष मावी, रोहित, शमशाद और कांस्टेबल सचिन बालियान ने अहम भूमिका निभाई.

नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को चोरी के टायर या अन्य संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके.


ये भी पढ़ें- यूपी बनेगा टेक्सटाइल हब, 50,000 से अधिक नए रोजगार का होगा सृजन- CM Yogi


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read