

Sambhal During Holi and Juma: आज होली का उत्सव और जुमे की नमाज का समय एक साथ पड़ने पर संभावित तनाव को देखते हुए संभल जनपद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा. संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी ने बताया कि दोनों तरह के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रही.
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने दोनों आयोजनों को लेकर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की, और अभी भी सभी गतिविधियां शांतिपूर्वक चल रही हैं.
#WATCH | Sambhal, UP | CO Anuj Chaudhary says, “All have celebrated Holi with love. Now, people are going to offer Namaz, and it will also be done peacefully. The Holi procession was huge, with almost 3000 people taking part, but everything has happened peacefully.” pic.twitter.com/ikNi2j73Ey
— ANI (@ANI) March 14, 2025
शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस और प्रशासन ने विशेष रूप से ध्यान दिया कि जुलूस और नमाज शांतिपूर्वक आयोजित हो. उन्होंने कहा, “हम राजनीति में नहीं पड़ते हैं. हमारी प्राथमिकता सिर्फ शांति बनाए रखना है, और इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.”
साथ ही, उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने वाले और होली खेलने वाले दोनों समुदायों को शांति से अपने-अपने कार्यों को करने का मौका दिया गया है. “होली के रंग और जुमे की नमाज दोनों ही पूरी शांति से संपन्न हो रहे हैं,” सीओ ने कहा.
परिवार को मिल रही धमकियों पर CO की प्रतिक्रिया
सीओ अनुज चौधरी ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियों की जानकारी मिली थी, जिसके कारण उनके माता-पिता चिंतित थे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं, और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
सीओ ने स्पष्ट किया, “हम पुलिस में हैं और हमारी जिम्मेदारी सुरक्षा मुहैया कराना है. मेरी सुरक्षा को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.”
#WATCH | Uttar Pradesh | Drone visual of people offering Namaz at the Shahi Jama Masjid, Sambhal on the occasion of the second Jumma of Ramzan month. pic.twitter.com/RsBAippgzj
— ANI (@ANI) March 14, 2025
होली के बाद मुसलमानों ने मस्जिद में अदा की नमाज
संभल में आज होली के जुलूस के बाद नमाज का आयोजन हुआ. पुलिस प्रशासन की निगरानी में दोनों आयोजनों को सकुशल संपन्न कराया गया. संभल जिले में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी और पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी (पुलिस एंटी-रियाट फोर्स) की सात कंपनियों और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.
#WATCH | उत्तर प्रदेश: रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर लोगों ने संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की। pic.twitter.com/vYyoyMxVxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
संभल पुलिस के अधिकारी का कहना था कि इस प्रकार के सुरक्षा इंतजामों से कोई भी असामाजिक तत्व अपनी गतिविधियों को अंजाम नहीं दे सकता. पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
CO के इस बयान से आग-बबूला हो गए थे कट्टरपंथी
गौरतलब हो कि संभल के CO अनुज चौधरी ने 6 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि जो लोग होली के रंगों से असहज महसूस करते हैं, उन्हें होली के दिन घर के अंदर रहना चाहिए. उन्होंने यह बयान तब दिया था जब होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ रहे थे. उनके इस बयान ने एक विवाद को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने इसे सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील के रूप में पेश किया था.
CO ने कहा था, “होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता होती है, तो उन्हें घर पर रहना चाहिए.” इस बयान को लेकर कुछ समय तक चर्चा होती रही, लेकिन अब CO ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दोनों ही कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं.
#WATCH | Sambhal SDM Dr Vandana Mishra says, “…We have managed to celebrate both things peacefully… Force was deployed for the management of the crowd… Everything happened properly…” https://t.co/lnFUCLTSlP pic.twitter.com/FMNl30SCt2
— ANI (@ANI) March 14, 2025
पुलिस की सतर्कता से संभल में माहौल शांतिपूर्ण
संभल के एसपी के.के. बिश्नोई ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “होली के बाद नमाज शांतिपूर्वक अदा की जा रही है. पुलिस ने यहां सुरक्षा के लिए तैनात बलों और ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की है.”
#WATCH | संभल, उत्तर प्रदेश: SP के.के. बिश्नोई ने कहा, “…होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हो रही है। पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है। ड्रोन से भी निगरानी की गई…बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया। सभी ने सहयोग… https://t.co/2GouEwTTls pic.twitter.com/vqo2kXkrwT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
पुलिस प्रशासन ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी, और शहर में शांति बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी ने कानून-व्यवस्था का पालन किया और हर किसी ने सहयोग दिया.
यह भी पढ़िए: ‘भारत एकजुट रहे..’, CM ने गोरखपुर में खेली फूलों से होली, देखें संबोधन का VIDEO
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.