Bharat Express

Dubai: लॉटरी के एक टिकट ने बदल दी किस्मत, दुबई में टैक्सी चलाने वाला भारतीय बना करोड़पति, 33 करोड़ का जैकपॉट आया हाथ

Dubai: भारतीय मूल का एक व्यक्ति रातों-रात करोड़पति बन गया उसे संयुक्त अरब अमीरात में 15 मिलियन दिरहम यानी कि 33 करोड रुपए की लॉटरी लेगी है.

taxi driver jackpot

लॉटरी के एक टिकट ने बदल दी किस्मत

Indian taxi driver jackpot: देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी जी हां ये कहावत दुबई में रहने वाले एक भारतीय पर एक दम फिट बैठती है. भारतीय मूल का एक व्यक्ति रातों-रात करोड़पति बन गया उसे संयुक्त अरब अमीरात में 15 मिलियन दिरहम यानी कि 33 करोड रुपए की लॉटरी लेगी है. लॉटरी जीतने के बाद उसने कहा कि उसे अभी भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उसे लॉटरी लगी है. बता दें कि ये शख्स 4 साल पहले नौकरी की तलाश में भारत से दुबई आया था. तब से वह फॉर्म में ड्राइवर की नौकरी कर रहा है, और हर महीने 3200 कमाता है.

शख्स ने बताया कि वह इस रकम को कहां इन्वेस्ट करेंगे. दुबई में अजय ओगुला ने अमीरात ड्रा में 15 मिलियन दिरहम का पुरस्कार जीता है. लॉटरी पुरस्कार जीतने के बाद ओगुला ने बताया कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट (jackpot) जीता है.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Rate Today, 24 December 2022: क्रिसमस से पहले गोल्ड के रेट में गिरावट, जानें बिहार में कितना सस्ता मिल रहा है सोना

ड्राइवर के रूप में काम करते है अजय

संयुक्त अरब अमीरात की एक रिपोर्ट  ने अजय ओगुला के हवाले से कहा कि दक्षिणी भारत के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते है, 4 साल पहले वह नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात आए थे. वही एक रिपोर्ट की मानें तो वर्तमान में अजय ज्वेलरी फार्म में  ड्राइवर (taxi driver) के रूप में काम कर रहे हैं और हर महीने 3200 दिरहम कमाते हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Rate Today, 24 December 2022: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़े, जानिए नोएडा-गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल के दाम

पैसे से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाना जारी रखूंगा

अजय ओगुला ने बताया कि मैं इस पैसे से अपना चैरिटी ट्रस्ट बनाना जारी रखूंगा. इससे कई लोगों को मेरे गांव और पड़ोसी गांव में बुनियादी जरूरतें पूरी करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि जब उन्हें भारत में अपने परिवार को जैकपॉट (jackpot) जीतने और करोड़पति बनने की खबर दी तो उनकी मां और भाई बहनों ने उन पर विश्वास नहीं हुआ था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read