दुनिया

Syria: सीरिया में बारूदी सुरंग विस्फोटों का कहर जारी, अब तक 55 लोगों की मौत

Syria Tunnel Blast: साल 2023 की शुरुआत से ही सीरिया में बारूदी सुरंगों में विस्फोट का कहर देखने को मिला है. अभी तक अलग-अलग सुरंगों में विस्फोट से अभी तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, मरने वालों में दो महिलाएं और 18 बच्चे शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि मरने वालों में पांच वे लोग भी शामिल हैं, जो मध्य प्रांत हमा के सलामियेह इलाके में गुरुवार को मारे गए थे.

ब्रिटेन स्थित वॉचडॉग ग्रुप ने कहा कि इसी अवधि के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोटों से 28 बच्चों और चार महिलाओं सहित 118 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने बताया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा छोड़ी गई एक बारूदी सुरंग में विस्फोट में पांच लोग मारे गए. बारूदी सुरंग पीड़ितों में कई ऐसे किसान या श्रमिक हैं, जो रेगिस्तानी क्षेत्र में ट्रफल्स एकत्र कर रहे थे.

सुरंगों में लगाया गया था विस्फोट

इससे पहले मध्य सीरिया में इस्लामिक स्टेट फॉर ईराक एंड सीरिया (ISIS) समूह द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर बिछाई गई सुरंगों में सोमवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया था. इन विस्फोटों में 10 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए. सरकारी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी थी. रिपोर्ट के अनुसार सुरंगों में विस्फोटक लगाया गया था. जैसे ही लोग वहां से गुजरने लगे, वैसे भीषण विस्फोट की चपेट में आ गए और अपनी जान गवां बैठे.

यह भी पढ़ें-   Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चलेंगी तेज हवाएं, इन जगहों पर होगी बारिश

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया था कि सलामियेह के पूर्व में दो सुरंगों में विस्फोट हो गया. हताहत हुए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया. सीरिया पर आईएस के कब्जे के दौरान सालों पहले बिछाई गई सुरंगों में विस्फोट होना कोई नई बात नहीं है. ‘सना’ ने बताया कि सोमवार को पहले हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. सीरिया में आइएसआइएस की ओर से लगातार आतंकी हमले किए जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस (इनपुट आईएएनएस के साथ)

Rahul Singh

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

7 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

9 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

11 hours ago