एनएसए अजीत डोभाल ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से की मुलाकात.
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों लोगों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले चार वर्षों से जारी तनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसके साथ ही सरहद पर सैन्य तनाव को कम करने और आमने-सामने की मोर्चाबंदी को समाप्त करने के लिए प्रयास दोगुना करने पर सहमति जताई है.
LAC पर तनाव कम करने को लेकर हुई चर्चा
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह मुलाकात ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक से इतर इस मुलाकात के दौरान अजीत डोभाल ने वांग यी से कहा कि सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना और LAC का सम्मान करना दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- “राहुल गांधी बाज आ जा..नहीं तो इंदिरा गांधी वाला हाल होगा”, दिल्ली बीजेपी नेता तरविंदर मारवाह की धमकी
अजीत डोभाल और वांग यी दोनों ही भारत-चीन सीमा विवाद को हल करने के लिए बने स्थायी प्रतिनिधि स्तर वार्ता तंत्र की अगुवाई करते हैं. हालांकि, जून 2020 में गलवान घाटी विवाद के बाद से इस तंत्र की बैठक सिर्फ एक बार ही हो पाई है. इसके बावजूद, बहुपरकारी बैठकों के दौरान भारत के एनएसए और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकातें होती रही हैं, जैसे कि जुलाई 2023 और सितंबर 2022 में. इस बैठक की महत्वता इस बात से भी बढ़ जाती है कि यह तनाव को कम करने और संबंधों में सुधार के लिए निरंतर प्रयासों का हिस्सा है.
-भारत एक्सप्रेस