Pakistan: पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) क्षेत्र में एक यात्री बस और एक कार की टक्कर में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, सरकारी अधिकारियों और पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जीबी प्रांत के सूचना मंत्री फतेहुल्लाह खान ने मीडिया को बताया कि क्षेत्र के कोहिस्तान जिले में शाटियाल चेकपोस्ट के पास एक तेज रफ्तार बस के कार से टकरा जाने के बाद यह दुर्घटना हुई.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के बाद यात्री बस और कार खाई में गिर गई, अधिकारी ने कहा कि घटना के समय बस में कम से कम 45 यात्री सवार थे. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पाकिस्तान में मुख्य रूप से खराब सड़कों, खराब रखरखाव वाले वाहनों और अव्यवसायिक ड्राइविंग के कारण सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं.
पिछले महीने भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा
ऐसी ही एक घटना 29 जनवरी को हुई थी जब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक यात्री वाहन खाई में गिर गई थी जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी. घटना बलूचिस्तान के लासबेला जिले में घटी थी. लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की जानकारी दी थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, अंजुम ने बताया कि 48 यात्रियों को वाहन क्वेटा से लेकर कराची की ओर जा रहा था. उन्होंने कहा कि वाहन लसबेला के पास एक पुल के खंभे से टकरा गया और बाद में खाई में गिर गया जिसके बाद उसमें आग लग गई. हमजा अंजुम ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई.
ये भी पढ़ें- एडल्ट वेबसाइट के लिए काम करती है मां, स्कूल ने बेटे को किया बाहर, मॉडल का दावा- बच्चे को झेलनी पड़ी प्रताड़ना
हमजा अंजुम के हवाले से कहा कि तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय वाहन एक पुल के खंभे से टकरा गया था. इसके बाद वह एक खाई में जा गिरा और फिर उसमें आग लग गई. हमजा अंजुम के मुताबिक, दुर्घटना स्थल से एक बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों को बचा लिया गया है. घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.