Bharat Express

Petrol Crisis: पाकिस्तान में पेट्रोल खत्म होने के कगार पर, कभी भी ढह सकती है अर्थव्यवस्था

Pakistan: आईएमएफ(IMF) की शर्त को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री शहबाज सरकार ने डॉलर कैप को हटा दिया था. जिसकी वजह से रुपया 276.58 के ऐतिहासिक निचले स्तर तक गिर गया.

petrol-diesel_rates_2-sixteen_nine-gdhrh

पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Pakistan Petrol Crisis: पाकिस्तान चारों तरफ से मुसीबतों से घिरता हुआ नजर आ रहा है. पहले से पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा था कि अब तेल खत्म होने का संकट भी उस पर मंडराने लगा है. देश की तेल कंपनियों की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि ऑयल इंडस्‍ट्री पूरी तरह से बिखरने की कगार पर पहुंच चुकी है. तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर न होने की वजह से और रुपए की लगातार गिरती कीमतों ने उद्योग पर संकट पैदा कर दिया है. तेल कंपनियों के मुताबिक पाकिस्तान में बस कुछ ही दिन का तेल बचा हुआ है जिसके बाद ऑयल इंडस्‍ट्री पूरी तरह से ढह जाएगी. देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रकोष से मिलने वाली मदद का इंतजार है.

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान को यह मदद जल्द मिलने वाली नहीं है. अगर पाकिस्तान में तेल कंपनियों पर ताला लगता है तो अर्थव्यवस्था पर पुरी तरह से बिखर जाएगी. देश पहली बार इस तरह के संकट से जूझ रहा है.

डॉलर कैप हटाने की वजह से आई मुसीबत

आईएमएफ(IMF) की शर्त को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री शहबाज सरकार ने डॉलर कैप को हटा दिया था. जिसकी वजह से रुपया 276.58 रुपये के ऐतिहासिक निचले स्तर तक गिर गया. पाकिस्‍तान के तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (OGRA) और ऊर्जा मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी गई है. इसमे तेल कंपनी सलाहकार परिषद (OCAC) ने कहा है कि रुपए की कीमतों में अचानक गिरावट आने से उद्योग को अरबों रुपयों का नुकसान हुआ है.

सलाहकार परिषद के मुताबिक, उनके पत्र क्रेडिट (LCs) को नई दरों पर तय किए जाने की उम्मीद है, ‘जबकि संबंधित उत्पाद पहले ही बेचा जा चुका है’. जिसकी वजह से पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से गिर रहा है. सरकार ने एलसी पर भी बैन लगा दिया है. 27 जनवरी तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन बिलियन डॉलर से कुछ ही ज्‍यादा था.

यह भी पढ़ें-   राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कश्मीरी पंडितों के लिए कही ये बड़ी बात

250 रुपए प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल

पाकिस्तान इस समय भारी आर्थक संकट से जूझ रहा है. रुपयें की कीमत तेजी से गिर रही है. इसकी वजह से आयात होने वाले सामान की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऊर्जा में पाकिस्तान के आयात बिल का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. पाकिस्तान में इस समय पेट्रोल 250 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. कई जगहों पर तो पेट्रोल है ही नहीं. ऐसे में आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे साबित हो सकते हैं.

 

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read