
पाकिस्तानी राजदूत के.के अहसान वगान.
Pak Envoy Denied Entry: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. इसी बीच ट्रंप के एक फैसले से पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई. तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में एंट्री नहीं दी गई. इतना ही नहीं, अमेरिकी इमिग्रेशन प्रशासन ने उन्हें तत्काल डिपोर्ट भी कर दिया.
इमिग्रेशन पर आपत्ति जताने पर एक्शन
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान के तुर्केमेनिस्तान में राजदूत केके अहसान वगान को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है. उन्होंने इमिग्रेशन पर आपत्ति जताई थी.
लॉस एजेंलिस जा रहे थे केके वगान
बता दें कि राजदूत केके अहसान वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा के साथ ही सभी जरूरी कागजात थे, वह एक निजी यात्रा पर लॉस एंजेलिस जा रहे थे, लेकिन बीच में ही अमेरिकी इमिग्रेशन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इमिग्रेशन प्रशासन ने उन्हें तत्काल डिपोर्ट भी कर दिया.
पाकिस्तान ने दिए जांच के आदेश
हालांकि अमेरिका के इस कदम से डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केके अहसान वगान को पाकिस्तान सरकार इस्लामाबाद वापस बुला सकती है. वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजेलिस में स्थित पाकिस्तानी कॉन्सुलेट से इस मामले की जांच करने को कहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.