
प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर को पीएम मोदी ने भेंट किया राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू जल.
PM Modi In Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने वहां बसे लोगों की भारत से Ancestral (पूर्वजों की) जुड़ाव की भावना की सराहना की और उनके सांस्कृतिक योगदान की प्रशंसा की. पीएम मोदी (PM Modi) ने गर्व के साथ कहा कि वे अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र सरयू नदी का जल अपने साथ लेकर आए हैं. यह उस भावनात्मक जुड़ाव का सम्मान है, जो त्रिनिदादवासियों ने पहले ‘शिलाएं’ और पवित्र जल भेजकर अयोध्या मंदिर निर्माण में दिखाया था.
PM Modi ने भेंट किया सरयू का जल और राम मंदिर की प्रतिकृति
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “मैं प्रभु श्रीराम के प्रति आपकी गहरी आस्था से परिचित हूं. यहां की रामलीलाएं अद्भुत हैं, रामचरितमानस में कहा गया है कि प्रभु श्रीराम की पवित्र नगरी इतनी सुंदर है कि उसकी महिमा सारे संसार में गाई जाती है. मुझे विश्वास है कि आप सभी ने 500 वर्षों के बाद रामलला के अयोध्या वापसी का स्वागत हर्षोल्लास से किया होगा… आपने राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिला भेजी थी. उसी भक्ति के भाव से मैं भी आपके लिए राम मंदिर की एक प्रतिकृति और सरयू नदी का जल लेकर आया हूं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.”
At the dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, I presented a replica of the Ram Mandir in Ayodhya and holy water from the Saryu river as well as from the Mahakumbh held in Prayagraj. They symbolise the deep cultural and spiritual bonds between India and Trinidad &… pic.twitter.com/ec48ABwWdB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2025
25 साल पहले भी पीएम मोदी ने की थी त्रिनिदाद की यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 25 साल पहले त्रिनिदाद और टोबैगो की अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए कहा, “जब मैं यहां 25 साल पहले आया था, तब से अब तक हमारी मित्रता और मजबूत हुई है. वाराणसी, पटना, कोलकाता और दिल्ली भारत के शहर हैं, लेकिन यहां ये सड़कों के नाम हैं. नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां उल्लास, श्रद्धा और गर्व के साथ मनाए जाते हैं. चौताल और बैठक गाना जैसी परंपराएं यहां आज भी जीवंत हैं. मैं यहां कई परिचित चेहरों की गर्मजोशी देख रहा हूं. युवा पीढ़ी की उत्सुक आंखों में भारत को जानने और जुड़ने की ललक दिखाई देती है. हमारे संबंध केवल भूगोल या पीढ़ियों तक सीमित नहीं हैं. ये आत्मा के संबंध हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पसाद-बिसेसर ने कहा, “हम एक ऐसे महान नेता के आगमन से गौरवान्वित हैं, जिनकी यात्रा केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि हमारे लिए एक अत्यंत सम्मान की बात है. मैं दुनिया के सबसे सम्मानित, सबसे प्रशंसित दूरदर्शी नेताओं में से एक भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत करती हूं.”
उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें वैश्विक राजनीति में एक प्रभावशाली शक्ति बताया. उन्होंने कहा, “आपकी उपस्थिति हम सभी के लिए विशेष रूप से यहां के इंडो-त्रिनिदादियन समुदाय के लिए प्रेरणा है, जिनकी जड़ें उसी पवित्र भारतीय भूमि में हैं, जहाँ से आप आते हैं. हम अपने बीच की सांस्कृतिक कड़ियों का सम्मान करते हैं, जो समय और दूरी को पार कर हमें एक साझा इतिहास और साझा भविष्य में जोड़ती हैं. पीएम मोदी, आप एक परिवर्तनकारी शक्ति हैं, जिन्होंने भारत की शासन प्रणाली को नया स्वरूप दिया है और भारत को एक प्रमुख वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.