Bharat Express

Prague university: प्राग यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुध फायरिंग, 10 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

Prague university: चेक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- शूटर को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल, पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है.

prague

चार्ल्स यूनिवर्सिटी के पास फायरिंग में 10 लोगों की मौत

Prague university: प्राग की राजधानी चेक में एक बड़ी घटना घटी है. यहां जन पलाच स्क्वायर पर चार्ल्स यूनिवर्सिटी के पास आंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों की मारे जाने की खबर है. हालांकि पुलिस ने भी इस बात की जानकारी दी है कि हमलावर को भी ढेर कर दिया गया है. चेक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- शूटर को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल, पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है. घटनास्थल पर कई लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

चेक पुलिस के मुताबिक, प्राग के ओल्ड टाउन में पूरे चौराहे और आसपास के क्षेत्र को बंद कर दिया गया. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि घटनास्थल से दूर रहे और घर के अंदर ही रहें.

घटनास्थल पर कोई दूसरा हमलावर मौजूद नहीं

निजी नोवा टीवी सहित चेक मीडिया आउटलेट्स ने प्राग के केंद्रीय क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक विश्वविद्यालय भवन की छत पर एक विस्फोट और एक बंदूकधारी के बारे में बताते हुए अराजक स्थिति के बारे में बताया था. आंतरिक मंत्री विट राकुसन ने आश्वासन दिया कि घटनास्थल के आसपाल किसी और बंदूकधारी की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने और निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. वहीं खबरों के मुताबिक, घटनास्थल पर हमलावर अकेला था उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया. 

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read