Bharat Express

तालिबान की पाकिस्तान को सीधी धमकी, दिखाई 1971 के भारत-पाक युद्ध की ‘सरेंडर’ वाली तस्वीर, कहा- हमला हुआ तो होगा वही अंजाम

Pakistan-Afghanistan: तालिबानी नेता अहमद यासिर (Ahmed Yasir) ने पाकिस्तान को बदनामी से बचने के लिए अफगानिस्तान से दूर रहने की चेतावनी दी है. बता दें कि तालीबान ने पाकिस्तान को ‘जंग’ की धमकी देते हुए भारत समर्थित युद्ध की तस्वीर शेयर की है. 

Pakistan-Taliban

तालीबान की पाकिस्तान को धमकी (फोटो ट्विटर)

Pakistan-Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रही हैं. अफगानिस्तान में अभी तालिबानी (Taliban) सरकार का राज है. इस बीच तालिबानी नेता अहमद यासिर ने पाकिस्तान को धमकी देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान से दूर रहें. इसके साथ ही उन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण किया हुआ है. ऐसा माना जा रहा है तालिबान नेता की इस धमकी के बाद पाकिस्तान की टेंशन को बढ़ा दिया है. अहमद यासिर की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में इस्लामाबाद का मजाक उड़ाया गया है. वहीं इस तस्वीर में पाकिस्तान के टूटने और बांग्लादेश के गठन को दिखाया गया है.

तालिबानी नेता अहमद यासिर (Ahmed Yasir) ने पाकिस्तान को बदनामी से बचने के लिए अफगानिस्तान से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. बता दें कि तालीबान ने पाकिस्तान को जंग की धमकी दी है और इसी बीच अफगानिस्तान ने भारत समर्थित ये तस्वीर शेयर की है.

‘1971 की लड़ाई दोहराई जाएगी’

कुछ समय से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया हुआ है. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हमला करने की तैयारी की भी खबरें सामने आई थी. जिसके बाद तालीबान ने जंग की चेतावनी दी है. तालिबान नेता ने पाकिस्तान को 1971 युद्ध की याद दिला दी है. यासिर ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर हमला करता है तो इससे 1971 की लड़ाई दोहराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- तवांग झड़प के बाद पहली बार अरुणाचल के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार

पाकिस्तान के मंत्री का बयान हुआ वायरल

अफगानिस्तान के अंदर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों को निशाना बनाने पर पाकिस्तान के मंत्री राणा सनाउल्लाह का एक धमकी भरा बयान चर्चा में बना हुआ है. मंत्री राणा सनाउल्लाह ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि “अगर काबुल ने उन्हें खत्म करने के लिए कार्रवाई नहीं की तो इस्लामाबाद अफगानिस्तान में टीटीपी को निशाना बना सकता है.”

तालीबान ने पाकिस्तान को दिया जवाब

इसके जवाब में तालीबान ने पाकिस्तान से कहा,”अफगानिस्तान बिना किसी मालिक के या बिना किसी वारिस के नहीं है और हमेशा की तरह, अपने देश और क्षेत्रीय सुरक्षा और अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए तैयार है.” बयान में कहा गया है, “अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read