साईं बाबा पर विवादित बयान देकर फंसे धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने साईं बाबा को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. जिसको लेकर भारी बवाल शुरू हो गया है. उद्धव गुट की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग भी की गई है. बागेश्वर सरकार के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि साईं पर ऐसा बयान देकर लाखों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं. उन पर आरोप लगाते हुए मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने शिकायत की गई है.
खबरों के मुताबिक शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी युवा सेना के नेता और शिरडी के साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने इसकी शिकायत की है. वहीं उनके बयान को लेकर शिरडी में साई भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया और बाबा धीरेंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था ?
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साईं बाबा पर बयान दिए जाने पर महाराष्ट्र में बवाल खड़ा हो गया है. उनको पूरे प्रदेश में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत भी सुलग गई है. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “साईं संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते. साईं बाबा की पूजा किए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘बोलना नहीं चाहता क्योंकि विवाद खड़ा हो जाता है लेकिन बोलना भी जरूरी है कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता है. अगर हम शंकराचार्य जैसा गेटअप कर लें तो इससे हम शंकराचार्य तो नहीं बन जायेंगे. उन्होंने कहा संत संत हैं और भगवान, भगवान हैं”.
बीजेपी और शिवसेना ने साधी चुप्पी
साईं पर टिप्पणी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी ने शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन प्रदेश में अभी बीजेपी और शिंदे गुट शिवसेना ने चुप्पी साध रखी है. माना जा रहा है कि आने वाले में समय में लोकसभा चुनाव है, इसलिए विपक्ष के हमलावर होने के बावजूद भी सत्ता पक्ष ने चुप्पी साध रखी है.