प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिडनी में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी भाग लिया. इससे पहले पीएम मोदी को एडमिरल्टी हाउस में सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल और ऑस्ट्रेलियाई विपक्षी नेता के साथ भी बैठक की. द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने अल्बनीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि हमने खनन और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में अपने रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर रचनात्मक चर्चा की. साथ ही हमने हरित हाइड्रोजन पर टास्क फोर्स स्थापित करने का निर्णय लिया है.
पीएम मोदी ने इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए अल्बनीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को भारत आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि उस समय आपको भारत में भव्य दिवाली का जश्न भी देखने को मिलेगा. मोदी ने कहा कि मंदिरों में हमला स्वीकार नहीं है. एंथनी अल्बनीज ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का भरोसा दिया.
समृद्ध व समावेशी बनाए रखने का संकल्प दोहराया
भारत-ऑस्ट्रेलिया ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के तहत शांतिपूर्ण, समृद्ध व समावेशी बनाए रखने का संकल्प दोहराया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रभाव व उपयोगिता पर बातचीत करते हुए संयुक्त राष्ट्र व सुरक्षा परिषद जैसे निकायों में सुधार पर भी सहमति जताई.
ये भी पढ़ें- ‘भारत भरेगा नई उड़ान’, सिंधिया बोले- अगले 5 वर्षों में भारत में 200 से अधिक एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा-सुरक्षा, व्यापार-निवेश, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, प्रवासन और गतिशीलता के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक के अंत में दोनों नेताओं ने मार्च में दिल्ली में आयोजित पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी को व्यापक व मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी भाग लिया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.