Bharat Express

Rajasthan Election 2024: राजस्थान कौन लगाएगा BJP की नैया पार ? सर्वे में लोगों ने इस नाम पर जताया भरोसा

C voter Survey: सर्वे के दौरान लोगों से सवाल पूछा गया कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए. इसके लिए जनता के सामने दो ही विकल्प थे. पीएम मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे. लेकिन जब इस सावल का जवाब लोगों ने दिया तो सभी को हैरान कर दिया.

rajasthan

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पीएम मोदी

Rajasthan Vidhan Sabha Election 2023: साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार की वापसी कराने में जुटे हुए हैं तो वहीं बीजेपी प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश में जुटी है. हालांकि प्रदेश में कांग्रेस अभी ज्यादा मजूबत है, क्योंकि सीएम गहलोत ने राज्यों में कई ऐसी योजना चला रखी हैं जिसका लाभ सीधे जनता को पहुंच रहा है. लेकिन कांग्रेस के लिए बस परेशानी एक ही है और वो है सचिन पायलट और गहलोत के बीच घमासान.

वहीं बीजेपी के पास प्रधानमंत्री जैसा मजबूत चेहरा है जिसके दम पर बीजेपी किसी चुनाव को अपनी तरफ पलट सकती है. तो इसी को लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एक बड़ा सर्वे किया है. जिसमें ये जानने की कोशिश की गई कि प्रदेश में बीजेपी को जीत हासिल करने के लिए किसके चेहरे पर चुनाव लड़ाना चाहिए.

विधानसभा चुनाव भी पीएम चेहरे पर लड़ा जाए

सर्वे के दौरान लोगों से बस यही सवाल पूछा गया कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए. इसके लिए जनता के सामने दो ही विकल्प थे. पीएम मोदी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे. लेकिन जब इस सावल का जवाब लोगों ने दिया तो सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि प्रदेश में वसुंधरा बड़ी नेता हैं और प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. हालांकि उनकी सरकार में काफी भष्टाचार के मामले सामने आये, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा और जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

सर्वे में शामिल 51 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी को राजस्थान विधानसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के चेहरे पर लड़ना चाहिए. केवल 26 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं इस सर्वे में शामिल 23 प्रतिशत लोगों ने कोई राय नहीं दी.

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस साल होने वाले सभी राज्यों के चुनाव काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. अभी इस साल पांच में और चुनाव होने हैं. जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इस सभी जगह चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read