मृतक की फाइल फोटो
अभिषेक सोनी
UP News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भाजपा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि BJP युवा मोर्चा के नेता रात मे अपने गांव के पास ही निमंत्रण में गए थे. जहां से वापस लौटने के दौरान रास्ते मे कुछ बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान बीजेपी नेता अपनी जान बचाकर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उन पर धारदार हथियार से हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है और मामले में गम्भीर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक नेता माता प्रसाद देर रात में अपने घर के पास में ही एक गांव में निमंत्रण में गए हुए थे. जब वह वापस लौट रहे थे तभी उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसके चलते माता प्रसाद लहूलुहान हो गए थे और इसी अवस्था में घर पहुंचे तो परिवार के लोग घबरा गए. आनन-फानन में उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया गया, लेकिन स्थिति गम्भीर होने के कारण चिकित्सकों ने उनको लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. इसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही परिजनों में भारी रोष व्याप्त हो गया है. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: सुहागरात को दुल्हन के पास नशे में पहुंचा दूल्हा…और फिर शादी के 6 दिन बाद ही उठ गई नवविवाहिता की अर्थी
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भी इस घटना में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस इसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. इस घटना के पीछे की बड़ी वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इस दर्दनाक घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें माता प्रसाद उर्फ करिया घायल हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक प्राची ने मीडिया को जानकारी दी कि दो पक्षों में विवाद के बाद भाजपा नेता बुरी तरह से घायल हो गए थे. उनको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.