Bharat Express

MP Elections: 400 गाड़ियों का काफिला…साथ में कई समर्थक… इस तरह सिंधिया के वफादार की कांग्रेस में हुई घर वापसी

Jyotiraditya Scindia: बैजनाथ यादव का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो जाना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक बड़ा झटका है. क्योंकि बैजनाथ सिंधिया काफी बड़े समर्थक माने जाते हैं.

400 गाड़ियों के काफिले के साथ कांग्रेस में की घर वापसी (फोटो ट्विटर)

Madhya Pradesh: राजनीति में कब, कौन और किसका हो जाए, इसका पता लगाना आसान नहीं है. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर सेंधमारी का दौर शुरू हो चुका है और इसमें पहला और बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बैजनाथ के साथ बड़ी तादाद में उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

बैजनाथ यादव का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो जाना केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक बड़ा झटका है. क्योंकि बैजनाथ सिंधिया काफी बड़े समर्थक माने जाते हैं. प्रदेश में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के बाद बैजनाथ ने कांग्रेस छोड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी ज्वाइन की कर ली थी.

स्थानीय नेताओं के साथ नहीं बन रही थी बात

बता दें कि बैजनाथ यादव हमेशा से कांग्रेसी नेता ही रहे हैं. लेकिन 2020 में जब मध्यप्रदेश में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस चला, और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कई विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसमें बैजनाथ भी शामिल थे. इसी के चलते प्रदेश सत्ता परिवर्तन भी हो गया था. 2020 के बाद से वह बीजेपी के साथ रहे, लेकिन इस दौरान उनकी बीजेपी के स्थानीय नेताओं के साथ बात नहीं जम रही थी इसलिए उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.

बता दें कि बैजनाथ की पत्नी कमला यादव शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है, चर्चा है कि बैजनाथ यादव की स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पटरी नहीं बैठ रही थी, यही वजह है कि उन्होंने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है.

400 गाड़ियों के साथ निकाला काफिला

चुनाव से पहले बैजनाथ यादव ने अपनी ताकत दिखाते हुए 400 गाड़ियों का काफिला निकाला. इन गाड़ियों में बैजनाथ के साथ उनके समर्थक भी भोपाल पहुंचे थे. जहां उन्होंने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि एक पहले ही मंगलवार को सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहित सभी पदों से इस्तीफा देकर पुष्टि कर दी थी कि अब वे भाजपा में नहीं रहेंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read