मंच पर मंत्र पढ़ते पुलिसकर्मी (लाल घेरे में)
Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से अनोखी शादी का मामला सामने आया है. यहां शादी के दौरान बारातियों के साथ विवाद होने के बाद पुलिस को जब बुलाना पड़ा तो पंडित के गायब होने की स्थिति में पुलिस खुद ही पंडित बन गई और पूरे विधि-विधान के साथ विवाह सम्पन्न करा दिया. इस मामले की चर्चा गांव-शहर से लेकर सोशल मीडिया पर भी हो रही है, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
मामला अम्बेडकर नगर के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के करतोरा गांव से सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी की पंडिताई देख लोग हैरान रह गए, साथ ही जमकर वाह-वाही करने लगे. ये मामला अकबरपुर के सदरपुर गांव से लोना समुदाय का है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर धूम-धाम से बैंड-बाजे के साथ वर पक्ष बारात लेकर पहुंचा था. बारात जब दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो देखा कि बाराती सभी नशे में धुत थे और जमकर तांडव कर रहे थे. इस पर दोनो पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद तो बारातियों ने दुल्हन के दरवाजे पर ठहरना मुनासिब नहीं समझा और दूल्हे को साथ में लेकर भाग निकले. दूल्हे के भाग जाने के बाद दुल्हन पक्ष काफी देर तक परेशान रहा.
नाते-रिश्तेदारों दूल्हे को मनाकर वापस लाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर वधु पक्ष को पुलिस का सहारा लेना पड़ा. डायल 112 पर फोन कर वधू पक्ष ने पुलिस को बुला लिया और पूरी कहानी कह सुनाई. इसी के साथ मदद की गुहार लगाई और शादी करवाने की बात कही. इस पर पुलिस टीम ने वर पक्ष से बात की और शादी के लिए राजी कर लिया, लेकिन मुसीबत तो तब खड़ी हुई जब जयमाल का वक्त आया और पंडित जी गायब मिले. इस पर वर-वधु पक्ष को संकट में देखकर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने ही शादी करवाने की बात कही और फिर मंत्र पढ़कर शादी कराना शुरू कर दिया. ये देखकर लोग अचरज में पड़ गए तो वहीं ये शादी चर्चा का विषय बन गई. विदाई के वक्त दुल्हन पक्ष ने अपनी बेटी को खुशी-खुशी विदा किया.