Bharat Express

‘हम ब्‍लैक मनी को व्‍हाइट में बदल देंगे’, झांसा देकर बिजनेसमैन को जाल में फंसाया, IGI एयरपोर्ट पर दबोचे गए 2 जालसाज

Delhi News: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस टीम ने आज मनिन्दर और अमन कुमार नाम के जालसाजों को दबोच लिया. इन लोगों का गिरोह ब्‍लैक मनी को व्‍हाइट मनी में बदलने का झांसा देकर ठगी करता था.

IGI एयरपोर्ट पुलिस टीम के हत्‍थे चढ़े ये जालसाज

Delhi IGI Airport PS team Action: राजधानी दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएस IGI एयरपोर्ट की टीम ने दो बदमाशों को दबोचा है. इन बदमाशों का गिरोह कारोबारियों को जाल में फंसाकर उन्‍हें चूना लगाता था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिन्दर और अमन कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपराधिक गिरोह ने कारोबारी को काला धन सफेद करने के नाम पर जयपुर से दिल्ली बुलाया था. इस मामले में एक एफआईआर हुई थी, उसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने की तैयारी में थी. आज शुक्रवार, 7 जुलाई को IGI एयरपोर्ट की टीम ने मामले की एफआईआर संख्या 360/2023 (दिनांक 20.06.2023, यू/एस 364/394/34 आईपीसी) को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

यहां 8 मामलों में 10 एजेंट गिरफ्तार किए गए
दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पीएस की ओर से कहा गया कि इससे पहले जून में एयरपोर्ट पुलिस ने 8 मामलों में 10 एजेंट गिरफ्तार किए हैं. इनके अलावा 29 दलालों को गिरफ्तार कर 22 गाड़ियों को भी जब्त किया है. डीसीपी देवेश महला के मुताबिक, हालिया मामला जयपुर निवासी अविनाश और उनके परिचितों से ठगी का है. पता चला है कि अविनाश के एक परिचित ने हेमंत नामक शख्‍स से मुलाकात कराई थी. हेमंत का कहना था कि अगर वह काले धन को अपने बैंक खाते में जमा कराकर उनके खाते में भेजेंगे तो उन्हें 10% कमीशन मिलेगा.

काला धन सफेद करने के नाम पर जयपुर से बुलाया था
झांसे में आकर, जयपुर का कारोबारी अविनाश दिल्ली पहुंचा. आरोप है कि हेमंत और उसके तीन अन्य साथी अविनाश को गाड़ी में अपने साथ ले गए. अविनाश को रास्‍ते में उन्‍होंने पीटा और उसके मोबाइल, 5000 रुपये और डेबिट-क्रेडिट कार्ड लूट लिए. अविनाश चीखने-चिल्‍लाने लगा. कुछ समय बाद, वहां एसएचओ यशपाल सिंह के निर्देश पर एएसाई सुभाष और सिपाही नरेश ने गाड़ी को रोका. उस गाड़ी में दो बदमाश पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए. हालांकि, उस दौरान अन्‍य दो बदमाश भाग निकले.

हरियाणा के रहने वाले हैं एयरपोर्ट पर पकड़ में आए बदमाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़ में आए बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं. अधिकारी के मुताबिक, उनकी टीम आप्रवासन अपराधों में शामिल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को जारी रखते हुए, जून के पिछले एक महीने में 08 अलग-अलग मामलों में कई आईओ एजेंटों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. आईजीआई एयरपोर्ट की टीम ने देश से बाहर से की जाने वाली तस्‍करी से निपटने का भी प्रयास किया है.

यह भी पढ़ें: बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 3 रेल अधिकारी गिरफ्तार

Also Read