Bharat Express

MP Election 2023: आदिवासी वोटों पर कांग्रेस की नज़र, लाएगी अलग से वचन-पत्र, घर-घर पहुंचेंगे नेता

Congress: मध्य प्रदश में 47 ऐसी सीटें हैं जो आदिवासी बहुल हैं. इन सीटों पर जहां बीजेपी अपनी पकड़ बनाने की पुरजोर कोशिश में रहती है, वहीं कांग्रेस नए सिरे से आंकलन करके इसमें सेंधमारी करने की फिराक में है.

MP Election

राहुल गांधी और कमलनाथ (फोटो फाइल)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कई स्तर पर अपनी फिल्डिंग मजबूत करने में जुटी है. बीजेपी के लंबे शासन से पनपे एंटी-इनकॉम्बेंसी को जहां अपने लिए घातक हथियार बना रही है, तो वहीं छोटे-छोटे वोटरों के ब्लॉक को अड्रेस करने की भी रणनीति पर काम कर रही है. युवा, महिला और किसान के बाद कांग्रेस आदिवासियों के घर तक पहुंचने की तैयारी में है. इस समुदाय के लिए पार्टी ने अलग से वचन-पत्र लाने की घोषणा की है. इसके लिए पार्टी के नेता आदिवासियों के घर-घर जाएंगे और उनके मद्दों की जानकारी लेंगे.

कांग्रेस का कहना है कि वह आदिवासी समुदाय के लिए काफी फिक्रमंद रही है. लिहाजा, उनके नेता घर-घर जाकर उनके मुद्दों को समझेंगे और वचन-पत्र में शामिल करेंगे. कांग्रेस के घोषणा-पत्र में आदिवासी समुदाय एक अहम अंग होगा.

यह भी पढ़ें- क्या सीमा हैदर का है पाकिस्तानी खुफियां एजेंसी ISI से कनेक्शन ? यूपी ATS ने ग्रेटर नोएडा से कस्टडी में लिया, उठेगा पर्दा !

राहुल गांधी जल्द चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

गौरतलब है कि मध्य प्रदश में 47 ऐसी सीटें हैं जो आदिवासी बहुल हैं. इन सीटों पर जहां बीजेपी अपनी पकड़ बनाने की पुरजोर कोशिश में रहती है, वहीं कांग्रेस नए सिरे से आंकलन करके इसमें सेंधमारी करने की फिराक में है. इसी क्रम में शहडोल में राहुल गांधी चुनावी सभा को जल्द संबोधित करने वाले हैं.

– भारत एक्सप्रेस

MP Election 2023, Congress, Rahul Gandhi, Madhya Pradesh Election



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read