Bharat Express

Bihar: तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में उठा दर्द, ICU में भर्ती

Tej Pratap Yadav Admitted in ICU: तेजप्रताप यादव ने इससे पहले विपक्ष गठबंधन के नाम INDIA पर न्यूज एजेंसी एनआई से बात करते हुए कहा था कि, “क्या हम बाहर के हैं? हम भारत के हैं, INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा.

TEJPRAP

अस्पताल में भर्ती तेजप्रताप (फोटो ANI)

Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनको सीने में अचानक शिकायत के बाद पटना के मैडीवरसल अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है. फिलहाल वह आईसीयू (ICU) में है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं. जिसमें वह बेड पर लेटे हुए हैं और डॉक्टरों से बात कर रहे हैं.

इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. जहां उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. वहीं इनकी मुलाकात को लेकर यह भी खबर है कि कैबिनेट को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई हो.

यह भी पढ़ें- Maharashtra: रायगढ़ में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, चपेट में आया पूरा गांव, 4 लोगों की मौत, अभी भी 100 से ज्यादा फंसे लोग

I.N.D.I.A पर क्या बोले तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव ने इससे पहले विपक्ष गठबंधन के नाम INDIA पर न्यूज एजेंसी एनआई से बात करते हुए कहा था कि, “क्या हम बाहर के हैं? हम भारत के हैं, INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा. NDA की बैठक से हमें मतलब नहीं, वे तो देश को लूट रहे हैं। किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है. वे बैठक करके क्या कर लेंगे ?

– भारत एक्सप्रेस

Also Read