इंडियन रेलवे
Indian Railway Ticket:इंडियन रेलवे आए दिन अपने यात्रियों के लिए नियम बदलती रहती है. रोजाना देश में करोंड़ो यात्री एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं. इसलिए रेलवे कई तरह के नियम बनाती रहती है, जिसकी वजह से कई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं शहरों में ट्रेफिक जाम की बढ़ती समस्या के कारण भी कई लोग समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. जिसकी वजह से टीटीई यात्रियों का अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक ऐसा नियम तैयार किया है जिसमें अगर यात्री 10 मिनट में अपने सीट पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उनका टिकट किसी दूसरे यात्री को दे दिया जाएगी या फिर उनकी टिकट भी कैंसल की जा सकती है. तो आइए जानते है कि आखिर क्या है रेलवे का नया नियम.
क्या है रेलवे का नया नियम?
रेलवे ने यात्रियों के लिए यह नियम बनाया है कि अब यात्री को जिस स्टेशन से ट्रेवल शुरू करना है, उसी स्टेशन से ट्रेन में सवार होना पडे़गा. टीटीई की जांच में अगर कोई यात्री अपनी सीट पर नहीं मिला तो वह 10 मिनट तक उसका इंतजार करेगा. इसके बाद रिकॉर्ड में उसकी अनुपस्थिति दर्ज कर ली जाएगी और फिर उस यात्री का टिकट कैंसिल कर ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्री को उसकी सीट दे दी जाएगी.
अब हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट होगा चेक
बता दें कि अभी तक टीटीई अपने साथ मौजूदा यात्रियों की पेपर लिस्ट पर उनकी हाजिरी मार्क करता था. इतना ही नहीं इस प्रक्रिया में वह यात्री के आने का अगले स्टेशन तक इंतजार कर लेता था. लेकिन अब उसे हैंड हेल्ड टर्मिनल दिया जा चुका है. जिसके जरिए वह यात्रियों का टिकट चेक कर उनके आने या न आने की डिटेल भरता है. उनकी यह डिटेल साथ-साथ भारतीय रेलवे के रिकॉर्ड में भी दर्ज होती रहती है.
दैरी करने से कैंसिल हो सकता है टिकट
अब टिकट बुक कराने के बाद यात्रियों को अपने बोर्डिंग स्टेशन से ही ट्रेन में चढ़कर अपनी सीट पर पहुंचना होगा. ऐसा न करने पर उनका टिकट कैंसिल कर दूसरे यात्रियों को दिया जा सकता है. हालांकि, कई बार भीड़ में फंसने पर टीटीई को पैसेंजर की सीट पर पहुंचने में देर हो सकती है, लेकिन ऐसे में यात्री को थोड़ा एक्सट्रा समय मिल सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.