Bharat Express

MP: पकड़े जाने के डर से रिश्वत के 4500 रुपये निगल गया यह पटवारी, लोकायुक्त की टीम ने दी थी दबिश, Video Viral

Jabalpur Patwari: बिलहरी के पटवारी गजेन्द्र ने पकड़े जाने के डर से रिश्वत के 4500 रुपये निगल गया. हालांकि इसके बाद भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

mp news

पटवारी गजेन्द्र सिंह (फोटो ट्विटर)

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पटवारी रिश्वत के 4500 रुपये निगल गया. दरअसल इस पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया था, लेकिन पकड़े जाने के डर से यह पटवारी रिश्वत के 500-500 के 9 नोट चबा गया. इसके बाद लोकायुक्त की टीम उसके मुंह से बार-बार नोट निकलवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पटवारी पैसे निगल चुका था. यह पूरा मामला कटनी जिले में बिलहरी तहसील का है.

पटवारी गजेन्द्र सिंह का नोट चबाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पटवारी को नोट चबाते हुए देखा जा सकता है. वैसे तो मध्यप्रदेश में पटवारियों के रिश्वत लेने के वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन यहां नोट निगलने का मामला थोड़ा अलग है.

पटवारी को ले जाना पड़ा अस्पताल

बिलहरी के पटवारी गजेन्द्र ने जब पकड़े जाने के डर से रिश्वत के नोट निगल लिए तो लोकायुक्त जबलपुर की टीम जबरदस्ती पहले उसके मुंह से नोट बाहर निकलवाने लगी, लेकिन पटवारी तैयार नहीं था. जब अधिकारियों ने ज्यादा कोशिश की तो उसने लोकायुक्त के एक सदस्य की उंगली काट ली. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसके मुंह से नोट निकलवाने की कोशिश की, काफी देर तक प्रयास के बाद भी नोट निकलवाने में डॉक्टर कामयाब नहीं हुए और आखिर में पटवारी ने उल्टियां कर दी.

छुपकर बैठी थी लोकायुक्त की टीम

लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उईके ने मीडिया को बताया कि, “बड़खेरा निवासी चंदन लोधी ने अपने दादा के नाम पर जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था. पटवारी गजेन्द्र सिंह ने इस काम के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद चंदन लोधी ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी संजय साहू को मामले की लिखित शिकायत कर दी. फिर जैसे ही सोमवार को पटवारी ने बिलहरी स्थित अपने निजी ऑफिस में रिश्वत की रकम ली, तभी छुपककर बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.” जानकारी के मुताबिक, नोट तो हाथ नहीं लगे, लेकिन पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read