केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को तोहफे में मिला बकरा
Madhya Pradesh: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को एक अनोखा तोहफा दिया गया है. केंद्रीय मंत्री बीते दिन शनिवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियार में एक खटिक समाज के सम्मेलन में शामिल हुए थे. इस दौरान उनको यह तोहफा मिला है. खटिक समाज के लोगों ने उनको जो तोहफा दिया है वो हैरान करने वाला है. तोहफा मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद हैरान दिख रहे थे कि उन्हें यह किया तोहफा मिल गया. वह प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया जब खटिक समाज के सम्मेलन में पहुंचे तो लोगों ने वहां उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री को लोगों ने तोहफे के रूप में काले रंग का बकरा दिया है. इस तोहफे के मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़े से हैरान दिखे थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तोहफे को किया स्वीकार
केंद्रीय मंत्री ने तोहफा को खटिक समाज के लोगों का धन्यवाद करते हुए स्वीकार कर लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा इस समाज से पुराना रिश्ता रहा है. मुझे इस समाज की ओर से जो उपहार मिला है उसे मैं सहेज कर रखूंगा. सिंधिया ने वहां समजा के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया और मंच अपने संबोधन में सिंधिया परिवार के कई पुराने किस्से भी सुनाये. सिंधिया ने कहा कि समाज के अपने भाई-बहनों से मिलकर सुखद अनुभूति हुई. खट्वांग के वंशज समाज की ओर से कई कार्य किए गए हैं.
https://twitter.com/__Ramholkar/status/1685303880450727936?s=20
समाज के पुर्वजों ने कई मंदिर बनवाए
सिंधिया ने लोगों को आगे संबोधित करते हुए कहा कि यहां पुर्वजों ने कई नेक काम किये हैं. देश के अलग हिस्सों में कई मंदिर बनाए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कई राज्यों में अनेक धर्मशालाओं और छात्रावासों का निर्माण भी कराया है. बता दें कि खटिक समाज के सम्मेलन के काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.