विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फोटो फाइल)
S Jaishankar On China: चीन ने एक बार फिर अपना ऑफिशियल मैप जारी किया है और उसमें उसने कई भारतीय इलाकों को अपना बताया है. सोमवार (28 अगस्त) को सामने आए चाइनीज मैप में भारत के अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को चीनी क्षेत्र में दिखाया गया. चीन के सरकारी न्यूज पेपर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वो नया मैप पोस्ट किया. जिसके बाद भारत में इसकी चर्चा होने लगी.
कांग्रेस, सपा समेत कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को आड़े हाथों ले लिया. राहुल गांधी ने कहा कि ”मोदीजी ने चीन के आगे घुटने टेक दिए हैं, चीन ने हमारी हजारों किलोमीटर जमीन कब्जा ली है”. वहीं, संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा- ”मोदीजी चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कब करेंगे”. विपक्षी नेताओं के बयानों के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर बात की. चीन की हरकत पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ”चीन की पुरानी आदत है, लेकिन उसके दावों से कुछ नहीं होता.”
‘ड्रैगन दूसरे देशों के हिस्सों पर अपना दावा करता रहा है’
अभी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन की पुरानी आदत है कि वह दूसरे देशों के हिस्सों पर अपना दावा करता है. वह इस तरह के नक्शे जारी करता रहा है. मगर, चीन द्वारा अन्य देशों के क्षेत्रों को अपना बताने से सच्चाई नहीं बदलेगी. जयशंकर ने कहा- ”हमारी सरकार हमारी सीमाओं और क्षेत्रों को लेकर बहुत स्पष्ट है. इस तरह के भद्दे दावे करने से अन्य देशों के इलाके उस (चीन) के नहीं हो जाएंगे.”
पाकिस्तान हारता हुआ स्टॉक है- भारतीय विदेश मंत्री
चीन पर बयान देने के साथ ही जयशंकर ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ”लूजिंग स्टॉक (हारते हुए शेयर) के बारे में कौन बात करता है? आज पाकिस्तान के बारे में कोई बात नहीं करता. आज बाजार में पाकिस्तान की कोई चर्चा नहीं है. हारते स्टॉक के बारे में कौन बात करता है?”
- भारतीय विदेश मंत्री ने आज कहा कि चीन अपने नक्शों में उन हिस्सों को भी शामिल करता रहा है, जो उसके नहीं है. यह उसकी पुरानी आदत है. मगर, भारत के हिस्सों के अपने नक्शे में शामिल करने से कुछ नहीं बदलेगा.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना बड़ी उपलब्धि
जयशंकर ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमने जम्मू कश्मीर को अब तक अपनी राजनीति की वजह से पीछे रखा. मैंने देखा है कि पूरी दुनिया में इस मुद्दे को कैसे भुनाया गया है. हम पर किस तरह दबाव बनाया गया है. अगर लोग मुझसे हमारे 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां पूछेंगे तो मैं धारा 370 का जिक्र करूंगा.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.