Bharat Express

Gadar 2 Vs OMG 2 BO Collection Day 20: रिलीज के 21वें दिन भी ‘गदर 2’ का जलवा बरकरार, OMG 2 की हालत खराब, जानें- कलेक्शन

Gadar 2 vs OMG 2 BO Collection: सनी की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है. रिलीज के 21वें दिन भी फिल्म ने शानदार कारोबार किया है. वहीं ओएजी 2 की हालत अब खस्ता हो गई है.

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर अब भी तूफान है और फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ही यह फिल्म साल 2023 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी इस महीने की शुरुआत में रिलीज होने के बाद से टिकट काउंटरों पर धूम मचा रही है. हालांकि, कलेक्शन के मामले में ‘गदर 2’ ‘ओएमजी 2’ से काफी आगे है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. आइए यहां जानते हैं कि रिलीज के 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ की कमाई का रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा है?

‘गदर 2’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की?

‘गदर 2’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने जमकर कलेक्शन किया है. रिलीज के 21वें दिन भी फिल्म का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है और बड़ी संख्या में दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं. इसके साथ ही ये फिल्म अब 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से महज एक इंच दूर है. वहीं, सनी देओल की फिल्म की रिलीज के 21वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही ‘गदर 2’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 481.25 करोड़ रुपये हो गई है.

‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की?

पहले दिन से ‘गदर 2’ से टक्कर के बावजूद ‘ओएमजी 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है और अच्छा खासा बिजनेस भी किया है. हालांकि इस दौरान फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव भी दर्ज किया गया है, लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रही है. वहीं, तीसरे हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में स्थिर बनी हुई है. अब ‘ओएमजी 2’ की रिलीज के 21वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के तीसरे गुरुवार यानी 21वें दिन 1.6 करोड़ रुपये की कमाई की है.

ये भी पढ़ें- Parliament Special Session: मोदी सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, एक देश एक चुनाव और UCC बिल हो सकता है पेश

‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का मुकाबला जवान से होगा

‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ पिछले 21 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. हालांकि, इसी बीच आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लेकिन ‘गदर 2’ कमाई के मामले में अभी भी काफी आगे है. हालांकि, अगले हफ्ते शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यानी ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ को शाहरुख खान की ‘जवान’ से भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही यह फिल्म और कितने नोट छाप पाती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read