विराट कोहली (फोटो ट्विटर)
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 56 गेंदों में 66 रनों की शानदारी पारी खेली. इस बेहतरीन अर्धशतक के साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग और विव रिचर्डस को पीछे छोड़ा दिया. विराट ने राजकोट में खेले गए वनडे में 5 चौके और 6 छक्के लगाए .
रन मशीन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सर विव रिचर्डस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वहीं सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने के मामने में रिकी पोंटिंग को पीछे दिया है.
तीसरे नंबर पर पहुंचे विराट कोहली
किंग कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनसे ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका का ताबड़तोड़ पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा है. वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने अपने करियर में 145 बार ऐसा किया है, जिसमें (49 शतक, 96 अर्धशतक) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: सरबजोत, अर्जुन और शिव की तिकड़ी ने किया कमाल, शूटिंग में गोल्ड पर लगाया निशाना
रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकार हैं. उन्होंने 118 बार यह कारनामा किया है. वहीं अब तीसरे नंबर विरोट कोहली हैं. उन्होने 113 बार 50 से ज्यादा स्कोर किया है. इसस पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग थे. उन्होंने 112 बार यह कारनामा किया था. इसके बाद चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जेक कैलिस हैं. उन्होंने 103 बार ऐसा किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 53 रन बनाते ही उनके घरेलू मैदान पर 5 हजार 500 रन पूरे हो गए. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट ने 111 वनडे में इस आंकड़े को छुआ. पहले नंबर यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने घरेलू मैदान पर खेले 164 वनडे में 6,976 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी, चौथे पर रोहित शर्मा और पांचवे पर युवराज सिंह हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.