बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का बदला समय
वृंदावन में भगवान बांकेबिहारी महाराज मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन का समय बदल गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई है. मंदिर के महाप्रबंधक मुनीश शर्मा और प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि आज से मंदिर में दर्शन की शरदकालीन समय सारणी लागू हो जाएगी, जो होली के आगे तक चलेगी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष दिवाली के बाद भाई दूज से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के समय में बदलाव किया जाता है.
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंदिर के दर्शन के समय में परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके अनुसार आज भाई दूज से ठाकुर बांके बिहारी के पट सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. शीतकालीन समय के अनुसार ठाकुरजी के द्वार सुबह 8.45 बजे पट खुलेंगे.
इसके बाद 8.55 पर शृंगार आरती होगी और दोपहर 12 बजे ठाकुरजी का राजभोग आएगा.इसके उपरांत 12.30 पर फिर से ठाकुरजी के पट खुलेंगे. इसके बाद दोपहर 12.55 बजे भक्तों को राजभोग आरती के दर्शन होंगे. शाम को 4.30 बजे से एक बार फिर ठाकुर जी दर्शन देंगे. शाम को 7.30 बजे शयन भोग लगाया जाएगा. जिसके बाद रात 8 बजे से ठाकुरजी का दर्शन भक्त कर सकते हैं. रात 8.25 बजे शयन भोग आरती के दर्शन सुलभ हो सकेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.