Bharat Express

राजस्थान चुनाव में ज्यादा फोकस नहीं करेगा BJP आलाकमान!, वसुंधरा राजे के पास ही रहेगी टिकट बंटवारे की जिम्मेदारी

Vasundhara Raje: प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि राजस्थान में पार्टी बिना किसी चेहरे के ही लड़ेगी. उसका चेहरा केवल पार्टी का निशान कमल ही होगा. हालांकि इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का समर्थक खेमा नाराज जरूर है.

पीएम मोदी और वसुंधरा राजे (फोटो फाइल)

Rajasthan Elections 2023: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी राजस्थान में अपनी रणनीतियों पर ज्यादा फोकस नहीं करेगी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में वहां रैली और पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार करते हुए नजर जरुर आएंगे. खबरों के मुताबिक बीजेपी ने भले ही अपना वहां किसी को सीएम फेस नहीं बनाया हो, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चुनाव से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी दी जाएगी. यहां तक की टिकट बंटवारे में भी पार्टी उनकी ही सलाह लेगी. वहीं खबर यह भी है कि पार्टी इस बार अपने मौजूदा विधायकों में से सिर्फ 25 फीसदी विधायकों के ही टिकट काटेगी. इस बीजेपी को फायदे की बात यह भी है कि उसके पास प्रदेश में सत्ता विरोधी महौल और हर 5 साल में सरकार बदलने की परम्परा है.

बीजेपी आलाकमान इन सभी को देखते हुए राजस्थान में ज्यादा फोकस करते हुए नजर नहीं आएगी. बीते विधानसभा चुनाव में 200 सदस्यीय विधानसभा में उसके 71 विधायक जीते थे. ऐसे में बहुत ज्यादा टिकट काटे जाने की संभावना नहीं है. सूत्रों के अनुसार पार्टी जिताऊ फार्मूले पर काम करते हुए अधिकतम 25 फीसद टिकट ही काट सकती है.

प्रचार अभियान में ऊपर रहेंगी वसुंधरा राजे

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि राजस्थान में पार्टी बिना किसी चेहरे के ही लड़ेगी. उसका चेहरा केवल पार्टी का निशान कमल ही होगा. हालांकि इससे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का समर्थक खेमा नाराज जरूर है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेतृत्व इस मुद्दे को ज्यादा हवा नहीं दे रहा है. उसने साफ संदेश दिए हैं कि वसुंधरा राजे की अहमियत बरकरार रहेगी. टिकट बंटबारे में उनकी सलाह अहम होगी और मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा. इसके अलावा प्रचार अभियान में भी वसुंधरा राजे सबसे उपर रहेंगी.

यह भी पढ़ें- Asian Games में इतिहास रचने पर PM मोदी ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- आपने कड़ी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया

अभी तक नहीं उम्मीदवारों की सूची का ऐलान

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी तक राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. हालांकि केंद्रीय चुनाव समिति की पिछली बैठक में राज्य के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने लगभग पचास नामों की लिस्ट तैयार की है. इनमें कुछ सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं. ज्यादातर सीटें हारी हुई हैं और पार्टी अन्य राज्यों की तरह यहां पर भी बड़े नेताओं को उतार कर हारी हुई सीटों को जीतने का दांव खेल सकती है.

– भारत एक्सप्रेस

Rajasthan Elections: चुनाव में क्या है BJP का प्लान? 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read