Bharat Express

Reliance Retail ने दिवाली से पहले शिल्पकारों और कारीगरों को दिया तोहफा, नीता अंबानी ने ‘स्वदेश स्टोर’ का किया उद्घाटन

Reliance Retail: रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर नीता अंबानी ने कहा कि इससे मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्वदेश स्टोर की मदद से लाखों की कारीगरों को एक मंच प्रदान होगा, जिससे उनकी आर्थिक मदद होगी.

'स्वदेश स्टोर' का उद्घाटन

Reliance Swadesh Store:  मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने देश के पहले ‘स्वदेश स्टोर’ का उद्घाटन किया है. रिलायंस ने यह स्टोर तेलंगाना के हैदराबाद में खोला है. इसके जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में शिल्पकारों और कारीगरों की मदद करना चाहता है. रिलायंस का मकसद है कि देश की सालों साल पुरानी शिल्प कला को वैश्वक स्तर पर ले जाया जा सके. इसके लिए रिलायंस शिल्पकारों एक मजबूत मंच देना चाहता है. कंपनी अपने ‘स्वदेश स्टोर’ में कारीगरों की पारंपरिक शिल्प कला और उनके सामान को बिक्री के लिए रखेगा, जिससे उनकी मदद हो सके.

पहले ‘स्वदेश स्टोर’ के उद्घाटन के मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि इसके जरिए रिलायंस की कोशिश है कि वह भारतीय शिल्प कला को बचाने और आगे बढ़ाने की एक विनम्र पहल कर सके.

मेक इन इंडिया को भी मिलेगा बढ़ावा

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर ने आगे कहा कि इससे मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा. नीता अंबानी के मुताबिक, स्वदेश स्टोर की मदद से लाखों कारीगरों को एक मंच प्रदान होगा, जिससे उनकी आर्थिक मदद होगी. वह पहले से ज्यादा कमा पाएंगे. नीता ने कहा कि शिल्प कला भारत की पहचान है हम चाहते हैं कि इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जा सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर हम भारत के शिल्प को पहचान दिलाने के लिए इन स्टोर का विस्तार यूरोप और अमेरिका में भी करेंगे.

20 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है स्वदेश स्टोर

कारीगरों की मदद के लिए खोला गया यह स्वदेश स्टोर कुल 20 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस स्टोर में शिल्प से जुड़ी चीजों के अलावा खाने-पीने की चीजें भी मिलेंगी. इसके अलावा कपड़े खरीदने का भी ऑप्शन मिलेगा. रिलायंस ने इस स्टोर में सामान पर एक स्कैनर भी लगाया है. जिसके ग्राहक को स्कैन एंड नॉ (Scan and Know) की सुविधा मिलती है. इसकी मदद से आप शिल्प से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं.

कारीगरों की मदद के लिए मुंबई स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर NMACC में एक स्वदेशी जोन भी बनाया गया है. इसमें भारत के शिल्प से जुड़े सामान को रखा गया है. यहां से ग्राहकों द्वारा खरीदे गए सामान का पूरा पैसा कारिगरों के पास ही जाता है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read