राहुल गांधी (फोटो फाइल)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरू में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना काल के समय को लेकर कहा कि जब लोग मर रहे थे तब पीएम मोदी मोमबत्ती और थाली बजवा रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय पूरे देश में लोग मर रहे थे, दवाई नहीं थी, ऑक्सीजन नहीं थी. तब मोदी जी ने आपसे कहा- मोबाइल की लाइट जलाओ, थाली बजाओ. लेकिन राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल था. घर में फूड पैकेट और दवा मिल रही थी, क्योंकि हम गरीबों की सरकार चलाते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन रद्द कर दी, लेकिन राजस्थान में हम OPS कानून बनाने जा रहे हैं. महंगाई राहत कैंप से हमने करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है. पीएम मोदी अडानी की जेब में पैसा डालते हैं, हम जनता की जेब में पैसा डालते हैं.
‘पिहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है’
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं, आपकी रक्षा करते हैं. नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया. भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है. उन्होंने नोटबंदी कर सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया. जिधर देखो अडानी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं- एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उन्हीं की हैं. वे अडानी की मदद करते हैं, अडानी पैसा कमाते हैं और उस पैसे को विदेश में इस्तेमाल करते हैं.”
अरबपतियों को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार
राहुल गांधी ने आगे सरकारी संस्थाओं के प्राइवेटाइजेशन को लेकर कहा कि पीएम मोदी स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण करते हैं और पूरा फायदा अरबपतियों को देते हैं. मोदी जी कृषि कानून लेकर आए और कहा कि किसानों को फायदा होगा, लेकिन देश के सारे किसान इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा- यह हमारा नहीं, अडानी-अंबानी का कानून है. अंत में किसानों के साथ कांग्रेस ने मिलकर इस काले कानून को खत्म किया.
मोदी की गारंटी का मतलब ‘अडानी की गारंटी’।
कांग्रेस का मतलब किसानों, गरीबों, युवाओं की सरकार
: राजस्थान में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/AQ48GNoNqp
— Congress (@INCIndia) November 16, 2023
कांग्रेस नेता कहा कि मोदी, अडानी की जेब में पैसा डालते हैं, लेकिन कांग्रेस किसानों और मजदूरों की जेब में पैसा डालती है. किसान और मजदूर यह पैसा गांव और शहरों में खर्च करते हैं, छोटे दुकानदारों से जरूरत का समान खरीदते हैं. इससे यह पैसा गांव और शहरों में जाता है. इस तरह प्रदेश की अर्थव्यवस्था चालू हो जाती है और सभी को फायदा मिलता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.