फिलिपींस में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. जिससे कई इलाकों में घर-मकान नष्ट हो गए.
Earthquake in Philippines Today: प्रशांत महासागर में स्थित एक देश आज 7.5 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठा. फिलिपींस में शनिवार की शाम भूकंप के तेज झटके लगे. जिससे कई द्वीपों पर कोहराम मच गया. यूरोपीय-मेडिटेरियन सेस्मेलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 63 किलोमीटर नीचे थी. हालांकि, अभी इससे हुए नुकसान के बारे में सूचना नहीं मिल पाई है.
Earthquake: 2023-12-03 00:35 HKT M5.3 [8.6 N, 126.9 E], focal depth of 77 km, in Mindanao, Philippines https://t.co/rsEd9Rundj
— HKO Earthquake M5.0+ (@HKOEARTHQUAKE5E) December 2, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के तेज झटके लगने के बाद फिलिपींस में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है. भूविशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस के समुद्री इलाकों में जबरदस्त हलचल देखी गई है और इसका असर जापान तक हो सकता है. शनिवार को आए इस भूकंप का केंद्र मिन्दानो इलाका है. यहां इससे पहले पिछले महीने भी 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था, तब 8 लोगों की मौत हुई थी.
Earthquake measuring 7.7 on Richter in Philippines
Tsunami warning issued
Prayers for everyone in the region #EarthquakePH pic.twitter.com/eKcnPM11R1
— Guru Samy (@WellSaidGuru) December 2, 2023
यह भी पढ़िए: दिल्ली-एनसीआर में लगे भूकंप के झटके, काफी देर तक थर्राईं फ़रीदाबाद की इमारतें, लोग सिहर गए
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने पर जापान ने भी रेस्क्यू टीम से तैयार रहने को कहा है. जापान सरकार ने भी सुनामी वॉर्निंग जारी की है. जापान के पश्चिमी किनारों पर सटीक नजर रखी जा रही है. जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी की ओर से कहा गया कि वे समुद्र में उठती लहरों पर नजर बनाए हुए हैं.
रॉयटर्स के मुताबिक- फिलीपींस के समुद्री इलाकों में जबरदस्त हलचल देखी गई है और इसका असर जापान तक हो सकता है. HKO Earthquake M5.0+ ने ट्विटर पर बताया कि भूकंप का केंद्र मिन्दानो इलाका है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.