Bharat Express

India Alliance Meeting: क्या सीट शेयरिंग पर अब बनेगी बात? कांग्रेस ने किया नई समिति का गठन, गहलोत समेत ये नेता शामिल

Congress Commitee: विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक सभी पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

INDIA ALLIANCE MEETING

मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत

Congress Commitee: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने 2024 के आम चुनाव के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है. इसमें अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश सदस्य होंगे. वहीं मुकुल वासनिक इस समिति के संयोजक होंगे. विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.

कांग्रेस की इस 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति में भूपेश बघेल की भूमिका अहम मानी जा रही है. उन्हें ऐसे समय में समिति में शामिल किया गया है. जब राजस्थान में कांग्रेस की हार हुई थी. इसके साथ ही अब भूपेश बघेल और अशोक गहलोत की भूमिका अब राष्ट्रीय स्तर पर देखी जाने लगी है.

गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले समिति का गठन

विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर काफी समय से चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक इस पर सभी विपक्षी पार्टियों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में कांग्रेस ने सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी के लिए मुकुल वासनिक को संयोजक चुना गया है. गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले कांग्रेस के लिए इस समिति को तैयार किया है. इसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आज की बैठक में सीट शेयरिंग पर बात आगे बढ़ सके.

बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग के फॉमूले को लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिसमें कांग्रेस के लिए दिल्ली और पंजाब में आप, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, और यूपी में सपा के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत नहीं बन पा रही है. इसलिए इस समिति का गठन किया गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read