रणबीर कपूर
Blockbuster Animal: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. हर दिन फिल्म करोड़ो में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने पिछले दो हफ्ते में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए है. वहीं, रणबीर कपूर ने अपने करियर में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ देकर खुद को साबित कर दिया है.
इस फिल्म ने उन्हें टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है और अपने काम से उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हालांकि कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने ‘एनिमल’ में दिखाई हिंसा पर सवाल भी उठाया हैं. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म रिलीज के एक महीने गुजर जाने के बाद भी थिएटर में लाखों की कमाई किए जा रही है.
रणबीर कपूर के बदले तेवर
एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म के चर्चे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और वजह उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल है. एनिमल ने रिलीज के पहले ही दिन साबित कर दिया था कि ये फिल्म लंबी पारी खेलने वाली है. इसी बीच एनिमल फिल्म की शानदार सक्सेस के साथ-साख अब रणबीर की फीस पर भी असर दिखने लगा है. जानकारी के अनुसार रणबीर ने अपनी फीस 30 से 65 करोड़ रुपये तक बढ़ा ली है.
हालांकि, रणबीर से पहले भी कई बड़े-बड़े स्टार्स ऐसा कदम उठा चुके हैं. अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्म हिट होने के बाद उनके तेवर बदल जाते हैं और अपनी फीस भी बढ़ा देते हैं. लेकिन अगर वहीं, फिल्मी स्टार्स की फिल्में फ्लॉप होने लगती हैं, तो वह उस हिसाब से अपनी फीस कम भी कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें:OTT इस वीकेंड सस्पेंस और रोमांस का तड़का हैं ये 5 फिल्में और सीरीज
‘एनिमल’ से पहले इस फिल्म में आए थे नजर
बता दें कि ‘एनिमल’ से पहले भी रणबीर कपूर फिल्म संजू में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए भी उन्हें दर्शकों से काफी तारीफ मिली थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. वहीं एनिमल रिलीज के 44वें दिन की बात करें तो फिल्म लाखों में कारोबार किए जा रही हैं. इस फिल्म की नजर अब 1 हजार करोड़ के आंकड़े पर टिकी है.
संजू का लाइफटाइम कलेक्शन
वहीं, रणबीर की पिछली फिल्म संजू का लाइफटाइम कलेक्शन 342.53 करोड़ हैं. हालांकि एनिमल के बाद एक्टर अपना ये रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. अब रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई ये जानना चाहता है कि अब अपनी अगली फिल्म के लिए रणबीर कितनी फीस चार्ज करेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.